महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 3,898 नए मामले सामने आए और 86 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में अब तक हुए संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,93,698 हो गई और मरने वालों की संख्या 1,37,897 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सोमवार की तुलना में मंगलवार को दैनिक मामलों और मृतकों की संख्या में मामूली वृद्धि देखी गई. सोमवार को राज्य में कोविड-19 के 3,626 नए मामले आए और 37 मौतें हुईं. राज्य में 3,581 ठीक हुए मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ, कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 63,04,336 हो गई.
गृह पृथकवास में 3,06,524 लोग, संस्थागत पृथकवास में 2,021 लोग हैं. 47,926 मरीजों का इलाज चल रहा है. महाराष्ट्र में मरीजों के ठीक होने की दर 97.08 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है. सोमवार शाम से 1,59,889 नमूनों की जांच के साथ राज्य में अब तक की गई जांच की संख्या बढ़कर 5,51,59,364 हो गई.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 16 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 17,09,494 हो गयी जबकि वायरस से संक्रमित किसी रोगी की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 22,863 पर बनी हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में बुधवार को कोविड-19 के 86 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,74,646 हो गयी जबकि दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 3,212 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, नगालैंड में बुधवार को 48 और लोग कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे और महामारी से उबरने की दर 92.58 प्रतिशत रही. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि राज्य में अब तक कुल 28,226 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. नगालैंड में बुधवार को 50 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 30,485 हो गई.
केरल में बुधवार को कोविड-19 के 30,196 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 42,83,494 हो गयी जबकि 181 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 22,001 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, मुंबई में 8 जुलाई 2021 के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में महानगर में 530 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि इस दौरान 4 और मरीजों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटे में शहर में 48521 टेस्ट किए गए. यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 3895 हो गई है और कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1.09% है. एक दिन पहले मंगलवार को शहर में 353 नए मरीज मिले थे जबकि 2 मरीजों की मौत हुई थी.
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 41 नए केस दर्ज किए गए हैं. इस अवधि में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण कोई मौत नहीं हुई. वैसे यहां अब तक कोरोना के चलते 25,083 लोग जान गंवा चुके हैं.
तमिलनाडु ने मंगलवार को पिछले 24 घंटों में 1,544 नए कोरोनावायरस पॉजिटिव मामले दर्ज किए, जिससे राज्य में 26,25,778 मामले सामने आए. संक्रमण के कारण 19 मौतों के साथ, मरने वालों की संख्या बढ़कर 35,055 हो गई है.
मुंबई नगर में शुक्रवार से शुरू होने वाले गणपति उत्सव के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं और सार्वजनिक पंडालों में भक्तों के लिए शारीरिक दर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है और समारोह के दौरान में भाग लेने वाले लोगों की संख्या पर प्रतिबंध लगा दिया है.
भारत ने आज 37,875 ताजा कोविड -19 मामले दर्ज किए, जो कल की तुलना में 21.3 प्रतिशत अधिक है. कुल एक्टिव मामले 3,91,256 हैं. सरकार ने कहा कि अब तक देश भर में 70.75 करोड़ कोरोना के टीके दिए जा चुके हैं.
छत्तीसगढ़ में कोविड -19 56 कोरोना के केस को जोड़ने के बाद, संख्या 10,04,724 तक पहुंच गई है, जबकि मृत्यु संख्या 13,557 है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि देश मेंकोविड-19 वैक्सीन की संख्या 70 करोड़ को पार कर गई है, जिसमें अंतिम 10 करोड़ टीके सिर्फ 13 दिनों में दिए गए हैं.
हरियाणा में मंगलवार को कोविड-19 से एक मरीज की मौत हो गई जिसके बाद महामारी से मरने वालों की संख्या 9,686 पर पहुंच गई. इसके साथ ही संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक संक्रमण के 7,70,584 मामले सामने आ चुके हैं. हरियाणा में अभी कोविड-19 के 278 मरीज उपचाराधीन हैं.