विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 3,898 नए मामले सामने आए और 86 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में अब तक हुए संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,93,698 हो गई और मरने वालों की संख्या 1,37,897 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सोमवार की तुलना में मंगलवार को दैनिक मामलों और मृतकों की संख्या में मामूली वृद्धि देखी गई. सोमवार को राज्य में कोविड-19 के 3,626 नए मामले आए और 37 मौतें हुईं. राज्य में 3,581 ठीक हुए मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ, कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 63,04,336 हो गई.

गृह पृथकवास में 3,06,524 लोग, संस्थागत पृथकवास में 2,021 लोग हैं. 47,926 मरीजों का इलाज चल रहा है. महाराष्ट्र में मरीजों के ठीक होने की दर 97.08 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है. सोमवार शाम से 1,59,889 नमूनों की जांच के साथ राज्य में अब तक की गई जांच की संख्या बढ़कर 5,51,59,364 हो गई.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 16 नये मामले सामने आये, किसी भी मरीज की मौत नहीं
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 16 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 17,09,494 हो गयी जबकि वायरस से संक्रमित किसी रोगी की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 22,863 पर बनी हुई है.
गोवा में कोविड-19 के 86 नये मामले, मेघालय में चार मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में बुधवार को कोविड-19 के 86 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,74,646 हो गयी जबकि दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 3,212 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
नगालैंड में 48 और लोग कोविड-19 से उबरे, संक्रमण से उबरने की दर 92.58 प्रतिशत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, नगालैंड में बुधवार को 48 और लोग कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे और महामारी से उबरने की दर 92.58 प्रतिशत रही. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि राज्य में अब तक कुल 28,226 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. नगालैंड में बुधवार को 50 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 30,485 हो गई.
केरल में सामने आये कोविड-19 के 30,196 नये मामले, 181 मरीजों की मौत
केरल में बुधवार को कोविड-19 के 30,196 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 42,83,494 हो गयी जबकि 181 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 22,001 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी.

मुंबई में 8 जुलाई के बाद कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले
NDTV के संवाददाता के अनुसार, मुंबई में 8 जुलाई 2021 के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में महानगर में 530 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि इस दौरान 4 और मरीजों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटे में शहर में 48521 टेस्ट किए गए. यहां एक्ट‍िव मरीजों की संख्या 3895 हो गई है और कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1.09% है. एक दिन पहले मंगलवार को शहर में 353 नए मरीज मिले थे जबकि 2 मरीजों की मौत हुई थी.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41 नए मामले, नहीं हुई एक भी मौत
देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 41 नए केस दर्ज किए गए हैं. इस अवधि में दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के कारण कोई मौत नहीं हुई. वैसे यहां अब तक कोरोना के चलते  25,083 लोग जान गंवा चुके हैं.
तमिलनाडु में कोरोना के केस
तमिलनाडु ने मंगलवार को पिछले 24 घंटों में 1,544 नए कोरोनावायरस पॉजिटिव मामले दर्ज किए, जिससे राज्य में 26,25,778 मामले सामने आए. संक्रमण के कारण 19 मौतों के साथ, मरने वालों की संख्या बढ़कर 35,055 हो गई है.
मुंबई में गणपति उत्सव को लेकर ये है नियम
मुंबई नगर में शुक्रवार से शुरू होने वाले गणपति उत्सव के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं और सार्वजनिक पंडालों में भक्तों के लिए शारीरिक दर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है और समारोह के दौरान में भाग लेने वाले लोगों की संख्या पर प्रतिबंध लगा दिया है.
भारत ने आज 37,875 ताजा कोविड ​​​​-19 मामले
भारत ने आज 37,875 ताजा कोविड ​​​​-19 मामले दर्ज किए, जो कल की तुलना में 21.3 प्रतिशत अधिक है. कुल एक्टिव मामले 3,91,256 हैं. सरकार ने कहा कि अब तक देश भर में 70.75 करोड़ कोरोना के टीके दिए जा चुके हैं.
छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस
छत्तीसगढ़  में कोविड ​​​​-19 56  कोरोना के केस को जोड़ने के बाद, संख्या 10,04,724 तक पहुंच गई है, जबकि मृत्यु संख्या 13,557 है.
भारत में अब तक प्रशासित 70 करोड़ से अधिक लगी कोविड की वैक्सीन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि देश मेंकोविड​-19 वैक्सीन की संख्या 70 करोड़ को पार कर गई है, जिसमें अंतिम 10 करोड़ टीके सिर्फ 13 दिनों में दिए गए हैं.
कोविड-19 होने पर मिलने वाली प्रतिरक्षा क्षमता टीकों से अधिक प्रभावी
तेल अवीव के माकाबी हैल्थकेयर सर्विसेज के अनुसंधानकर्ताओं ने हाल में एक प्रीप्रिंट अध्ययन जारी किया जिसमें बताया गया कि कोविड-19 रोधी टीकाकरण करवाने वाले लोगों के मुकाबले उन लोगों को कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप से पुन: संक्रमित होने का जोखिम कम है जो कोविड-19 से पीड़ित रह चुके हैं. कुछ लोगों ने इसका मतलब यह निकाल लिया कि टीकाकरण करवाने से अच्छा कोविड से पीड़ित हो जाना है. यह कोई बड़ी बात नहीं है कि कोविड से पीड़ित होने पर टीकाकरण के मुकाबले कहीं अधिक दीर्घकालिक प्रतिरोधक क्षमता मिलती है. संक्रमण से दो-चार होने पर हमारी रोग प्रतिरक्षा प्रणाली कई तरह के वायरस प्रोटीन के संपर्क में आती है जबकि कोविड रोधी टीके से एक ही एंटीजन - स्पाइक प्रोटीन के संपर्क में आती है.

नए साक्ष्य सामने आए हैं जो बताते हैं कि गंभीर और हल्के संक्रमण के बाद विकसित रोग प्रतिरक्षा क्षमता लक्षण और गैर लक्षण वाले संक्रमण से बचाव करती है. इस अध्ययन की अभी समीक्षा नहीं की गई है. वैसे, अध्ययन में, प्राकृतिक रूप से प्राप्त प्रतिरक्षा क्षमता के बारे में तो बात की गई है लेकिन संक्रमण के जरिए इसे प्राप्त करने के जोखिम पर विचार नहीं किया गया. इसमें टीकाकरण से मिलने वाले लाभों के बारे में भी कुछ नहीं कहा गया. टीका नहीं लगवाने के पीछे आम कारण यह बताया जाता है टीकाकरण के बजाए संक्रमित होने का इंतजार करना और प्राकृतिक प्रतिरक्षा क्षमता हासिल करना एक विकल्प है. लेकिन यह ध्यान रखना चाहिए कि संक्रमण होने के बाद प्रतिरक्षा क्षमता प्राप्त करने की भारी कीमत भी चुकानी पड़ सकती है. संक्रमण के कारण गंभीर रूप से बीमार होने, यहां तक की मौत तक के जोखिम के अलावा हाल के अध्ययनों में बताया गया कि स्वस्थ लोगों को भी कोविड से उबरने के बाद दीर्घकालिक स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित होने का जोखिम अधिक रहता है. उन्हें हृदय की मांसपेशियों में दिक्कत (म्योकाउडाइटिस), खून के थक्के जमना, आघात जैसी समस्याएं हो सकती हैं जो टीकाकरण करवाने वाले लोगों को नहीं होंगी. वैसे भी टीकों की सुरक्षा संबंधी निगरानी करने पर अमेरिका में पाया गया है कि कोविड रोधी टीके सुरक्षित एवं प्रभावी हैं.

दुनियाभर में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. डेल्टा स्वरूप के कारण लोगों की जान जा रही है. ऐसे में प्राकृतिक रूप से प्रतिरोधक क्षमता हासिल करने के लिए संक्रमण होने का इंतजार करना, दीर्घकालिक स्वास्थ्य समस्याओं का जोखिम उठाना, गंभीर रूप से बीमार होने या मौत का जोखिम उठाना खतरनाक है. अध्ययन में देखा गया कि कोविड होने के बाद टीका लगवाने पर हाइब्रिड प्रतिरक्षा क्षमता विकसित होती है. कई अध्ययनों में पता चला कि संक्रमण के बाद टीका लगवाने पर एंटीबॉडी और टी-कोशिकाओं की प्रतिक्रिया भी उल्लेखनीय रूप से बढ़ जाती है. अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र की हाल की एक रिपोर्ट में पता चला कि कोविड से उबरने के बाद जिन लोगों ने टीकाकरण करवाया, उनकी तुलना में कोविड से पीड़ित होने के बाद टीकाकरण नहीं करवाने वाले लोगों के पुन: संक्रमित होने का जोखिम अधिक है. अत: अगर आप संक्रमित हो चुके हैं तब भी टीकाकरण करवाना फायदेमंद है.
कोविड-19 टीकाकरण अभियान को जनअभियान बनना चाहिए : उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 टीकाककरण अभियान को जन अभियान बनना चाहिए और हर पात्र व्यक्ति से अपील की कि बिना किसी डर या हिचक के आवश्यक खुराक लें. भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड और मेडिसिटी हॉस्पीटल्स के साथ मिलकर सवर्ण भारत न्यास की तरफ से आयोजित मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए नायडू ने कहा कि टीका लगवाने का कोई विकल्प नहीं है. यह जानकारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गई.

उन्होंने टीका पर गलत सूचना का विरोध करने की अपील करते हुए जन प्रतिनिधियों, फिल्म एवं खेल जगत की हस्तियों से अपील की कि कोविड-19 टीकाकरण पर मिथकों एवं डर को दूर करने के लिए आगे आएं. जागरूकता फैलाने और कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि टीकाकरण के हर पात्र नागरिक को आवश्यक खुराक लगवाने को अपना कर्तव्य समझना चाहिए.
केरल में रात का कर्फ्यू, रविवार का लॉकडाउन तत्काल हटाया जाएगा : विजयन
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को कहा कि राज्य में रात के कर्फ्यू और रविवार के लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों को तुरंत हटाने का फैसला किया गया है. इस बीच मंगलवार को राज्य में कोविड के 25,772 नए मामले सामने आए. मुख्यमंत्री ने कहा कि रविवार के लॉकडाउन और रात के कर्फ्यू को वापस लेने का फैसला कोविड समीक्षा बैठक के दौरान किया गया था क्योंकि राज्य में संक्रमण दर (टीपीआर) सितंबर के पहले सप्ताह में गिरकर 17.91 प्रतिशत हो गयी जो अगस्त के अंतिम सप्ताह में करीब 18.49 प्रतिशत थी.

मंगलवार को यह दर 15.87 प्रतिशत थी. विजयन ने कहा कि अगर लोग और सतर्क रहें तो नए मामलों की संख्या में कमी लायी जा सकती है. ओणम त्योहार के बाद कोविड के दैनिक मामलों के 30,000 से अधिक हो जाने के बाद सरकार ने इस पर काबू के लिए सोमवार से शनिवार तक रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाया था. राज्य सरकार ने मंगलवार शाम को एक आदेश भी जारी किया जिसमें कहा गया है कि प्रदेश में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक लगाए गए प्रतिबंध और रविवार के विशेष कड़े प्रतिबंध तुरंत वापस लिए जाएंगे.
उत्‍तर प्रदेश में कोरोना के 22 नये मामले सामने आए
उत्‍तर प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के कारण किसी मरीज की मौत होने की खबर नहीं है हालांकि लेकिन राज्‍य में इस बीमारी के 22 नये मामले सामने आए. मंगलवार को जारी एक सरकारी बयान के अनुसार राज्‍य में कोविड-19 बीमारी से मरने वाले रोगियों की संख्‍या 22,863 है जबकि 22 नये रोगियों के मिलने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17,09,479 हो गया है. कोविड-19 के नए 22 मामलों में जालौन से चार, बाराबंकी, बदायूं और बरेली से दो-दो मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटे में राज्‍य में कोविड-19 के 20 मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं और अब तक 16,86,389 लोग संक्रमण मुक्‍त हो चुके हैं. बयान के अनुसार राज्‍य में इस समय 227 मरीजों का उपचार चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 1.82 लाख से ज्‍यादा नमूनों की जांच की गई. अब तक 7.38 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. बयान के अनुसार प्रदेश के अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बलिया, बांदा, बलरामपुर, बस्ती, बहराइच, भदोही, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोण्डा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कौशाम्बी, ललितपुर, महोबा, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली, सीतापुर और सोनभद्र जिलों में कोविड का एक भी मरीज नहीं है. राज्य में अब तक कोविड टीकों की आठ करोड़ आठ लाख 78 हजार 135 खुराक लगाई जा चुकी हैं जो किसी भी प्रदेश का सर्वाधिक टीकाकरण है.
गुजरात में कोविड​​​​-19 के 18 मामले आए, कोई मृत्यु नहीं; टीका कवरेज पांच करोड़ के पार
गुजरात में मंगलवार को कोविड-19 के 18 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,25,527 हो गई, जबकि राज्य में इस बीमारी से किसी की मौत नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. 16 जनवरी को राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक गुजरात में कोविड-19 के पांच करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं. राज्य ने मंगलवार को टीकाकरण में एक नया मील का पत्थर हासिल किया.

विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दिन में 5,58,054 लोगों को वायरस-रोधी टीका लगाया गया, अब तक लगाई गई खुराक की कुल संख्या बढ़कर 5,02,62,761 हो गई. विज्ञप्ति में कहा गया कि कुल 21 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या 8,15,296 हो गई. विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुजरात में मृतकों की संख्या 10,082 रही. पिछले 24 घंटों में कोई नई मौत नहीं हुई.
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 56 नए मामले सामने आए
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 56 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 10,04,724 हो गई है. राज्य में मंगलवार को 20 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 26 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आज संक्रमण के 56 नए मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से दो, दुर्ग से चार, राजनांदगांव से दो, धमतरी से चार, बलौदाबाजार से एक, बिलासपुर से नौ, रायगढ़ से एक, कोरबा से नौ, जांजगीर-चांपा से एक, जशपुर से चार, बस्तर से एक, कोंडागांव से चार, दंतेवाड़ा से तीन, सुकमा से एक, कांकेर से आठ और बीजापुर से दो मामले शामिल हैं. 

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,04,724 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,90,803 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. राज्य में 364 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 13,557 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,890 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3,139 लोगों की मौत हुई है.
हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए
हरियाणा में मंगलवार को कोविड-19 से एक मरीज की मौत हो गई जिसके बाद महामारी से मरने वालों की संख्या 9,686 पर पहुंच गई. इसके साथ ही संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक संक्रमण के 7,70,584 मामले सामने आ चुके हैं. हरियाणा में अभी कोविड-19 के 278 मरीज उपचाराधीन हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com