Coronavirus India Updates: देश में कोविड-19 के 89,706 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बुधवार को 43 लाख के पार चले गए. वहीं 33,98,844 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद मरीजों के ठीक होने की दर 77.77 प्रतिशत हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 43,70,128 हो गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 1,115 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 73,890 हो गई है. देश में कोविड-19 से मृत्यु दर घटकर 1.69 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के अनुसार देश में अब भी 8,97,394 लोगों का कोरोना संक्रमण के लिए इलाज जारी है, जो कि कुल मामलों का 20.53 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी जबकि 23 अगस्त को 30 लाख के पार और पांच सितंबर को 40 लाख के पार पहुंच गई थी. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में आठ सितम्बर तक 5,18,04,677 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई है, जिनमें से 11,54,549 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई.
Coronavirus India Updates:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या गुरुवार रात तक बढ़कर 1192 हो गयी वहीं राज्य में रिकार्ड 1640 नये मामले आए हैं. अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार रात साढ़े आठ बजे तक, पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण से 14 और मौत हुई हैं जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1192 हो गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में गुरुवार को सुबह नौ बजे तक, बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 10,175 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमित लोगों की संख्या 5.37 लाख तक पहुंच गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में गुरुवार को कोरोना वायरस के 1,332 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,09,627 पहुंच गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि कोविड-19 से 15 और लोगों की मौत होने से इस बीमारी से राज्य में मृतकों की संख्या 3,167 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 94 और लोगों की मौत हो गई तथा 7042 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 11 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में गुरुवार को कोविड-19 के 9217 नए मामले सामने आए और 129 रोगियों की मौत हुई. राज्य में संक्रमण का उपचाररत मरीजों की संख्या एक लाख के पार चली गई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, ठीक होने के बाद 7021 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को 1592 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया और 13 मरीजों की मौत हुई. इसके बाद इस केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले 49,134 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 845 पहुंच गई है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के नए मामलों का हर दिन नया रिकॉर्ड बन रहा है. पिछले 24 घंटों में यहां 4308 नए मरीज मिले हैं जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. इससे पहले बुधवार को 4039 मामले सामने आए थे. पिछले चौबीस घंटों में अब तक के सबसे ज्यादा 58,340 टेस्ट हुए. वहीं पिछले 24 घंटों में 28 मरीजों की मौत भी हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 10 और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 785 हो गई. साथ ही इस महामारी से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 153735 हो गयी है. राज्य में बुधवार अपराह्न चार बजे से गुरुवार अपराह्न चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1543 नए मामले सामने आने से प्रदेश में इसके कुल मामले बढ़कर 153735 हो गये हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, त्रिपुरा में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 535 नए मामले सामने आए. इसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 17,274 हो गए. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के छह और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 167 पर पहुंच गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,479 नए मामले सामने आए हैं तथा 10 और लोगों की मौत हो गई है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1.47 लाख और मृतकों की संख्या बढ़कर 916 हो गई है.