Coronavirus India Updates : देश में एक दिन में कोविड-19 के 75,809 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर मंगलवार को 42,80,422 हो गए. वहीं 1,133 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 72,775 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 33,23,950 लोग ठीक हुए, जिसके बाद मरीजों के ठीक होने की दर 77.65 प्रतिशत हो गई. आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 की मृत्यु दर 1.7 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 8,83,697 मरीजों का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 20.65 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी जबकि 23 अगस्त को 30 लाख के पार और पांच सितंबर को 40 लाख के पार पहुंच गई थी.
Coronavirus India Updates:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 23,816 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 9,67,349 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संक्रमण से 325 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 27,787 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बुधवार रात तक बढ़कर 1178 हो गयी वहीं राज्य में 1610 नये मामले आए हैं. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात साढे आठ बजे तक, पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और लोगों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1178 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में बुधवार को सुबह नौ बजे तक, बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 10,418 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमित लोगों की संख्या 5,27,512 तक पहुंच गई.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते केसों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले (New corona cases in Delhi) सामने आए. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में रिकॉर्ड 4039 नए मामले सामने आए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तरप्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 238 नये कोविड-19 मरीज सामने आए. जिले में अबतक कोविड-19 से 48 लोगों की मौत हो चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोविड-19 से गत पिछले 24 घंटे में 10 और लोगों की मौत हो जाने से प्रदेश में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 775 हो गई. वहीं बिहार में अबतक 1,52,192 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बिहार में मंगलवार अपराहन चार बजे से बुधवार चार बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,498 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अबतक कोविड-19 के 1,52,192 मरीज सामने आ चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, त्रिपुरा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 582 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 16,739 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण के कारण नौ और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 161 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1171 हो गयी वहीं राज्य में संक्रमण के 728 नये मामले सामने आए हैं. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह साढ़े दस बजे तक के बीते लगभग 12 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और लोगों की मौत हुई हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नये मामले सामने आने के साथ ही बुधवार को यहां कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ कर 3,392 हो गयी है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 19 लोगों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में मृतकों की संख्या 503 पर पहुंच गयी, वहीं संक्रमण के 2652 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की संख्या 55,296 हो गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,866 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 146 और मरीजों की मौत हो गई. इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,12,190 हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोविड-19 के 20,131 नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा 9,43,772 पर पहुंचा, 380 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 27,407 हुई: राज्य स्वास्थ्य विभाग
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से 57 और लोगों की मौत होने से मंगलवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 3,677 पहुंच गई जबकि इस महामारी के 3,091 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 1,86,956 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1864 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 77,323 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 20 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मृतकों की संख्या 1,609 हो गयी है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में कोरोना संक्रमण का बढ़ना जारी है. मंगलवार को एक बार फिर तीन हजार से ज्याद नए संक्रमित मिले. पिछले 24 घंटों में यहां 3609 नए मामले सामने आए. 24 जून के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब इतनी बड़ी संख्या में नए मरीज मिले हैं. यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,97,135 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 19 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 4618 हो गया.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,026 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92,514 हो गई, जबकि संक्रमण से 13 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 372 पर हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, फरीदाबाद जिले में पिछले 24 घण्टे के दौरान एक व्यक्ति की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई वहीं संक्रमण के 266 नए मामले सामने आए. उप सिविल सर्जन डॉक्टर रामभगत के अनुसार यहां कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 14432 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को आदेश दिया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्वेच्छा से आरटी/पीसीआर जांच कराने वालों के लिए डॉक्टर का पर्चा अब अनिवार्य नहीं होगा. अब तक कोविड-19 जांच के लिए लक्षण का होना और डॉक्टर का पर्चा अनिवार्य था.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 73 और मरीजों की मौत हो गई तथा 6743 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 73 और लोगों की मौत के साथ प्रदेश में इस वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4047 हो गई है. लखनऊ में सबसे ज्यादा नौ लोगों की मौत हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण तीन और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 58 हो गई. वहीं संक्रमण के 43 नए मामले सामने जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,704 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सभी मौतें शिमला जिले में हुईं.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और लोगों की मौत के बाद मंगलवार को राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1158 हो गयी. वहीं, राज्य में 721 नये संक्रमित मिले हैं.
Puducherry reported 292 new COVID-19 cases (out of 1,073 tests) and 11 deaths today, taking total cases to 17,316 including 12,135 recoveries and 325 deaths: State Health Department pic.twitter.com/pMbkFuGudt
- ANI (@ANI) September 7, 2020
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 2,017 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 47,280 तक पहुंच गयी है. जिनमें 22,177 लोग ठीक हो चुके हैं.
Chhattisgarh recorded 2,017 new COVID-19 cases, 979 recoveries and 15 deaths yesterday, taking total cases to 47,280 including 22,177 recoveries, 395 deaths and 24,708 active cases: State Health Department pic.twitter.com/hucVq0Hw8k
- ANI (@ANI) September 7, 2020