Coronavirus in India : भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 77,266 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 33,87,500 हो गए. वहीं शुक्रवार तक 25,83,948 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,057 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 61,529 हो गई. मंत्रालय ने बताया कि देश में मरीजों के ठीक होने की दर 76.28 प्रतिशत है और मृत्यु दर गिरकर 1.82 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के अनुसार देश में अब 7,42,023 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 21.90 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार हो गए थे और 23 अगस्त को मामले 30 लाख के पार चले गए. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 27 अगस्त तक 3,94,77,848 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 9,01,338 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई.
Coronavirus Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में कोविड-19 से 51 और लोगों की मौत होने से शुक्रवार को राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,307 हो गई, जबकि 1,555 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले 49,378 तक पहुंच गए. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में शुक्रवार को कोविड-19 के 588 नए मरीज मिले, जिससे महामारी से पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 17,865 हो गया. इसके अलावा 11 मरीजों की संक्रमण से मृत्यु हो गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1,298 नये मामले सामने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 60,596 पहुंच गई जबकि इस महामारी से 15 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 661 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के 1,998 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों का आंकड़ा 1.30 लाख के पार चला गया. वहीं संक्रमण से ठीक होने की दर 85.94 प्रतिशत हो गई. स्वास्थ्य विभाग से यह जानकारी मिली. बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 12 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो गई.
NDTV संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1808 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,69,412 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 20 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 4389 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 1446 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 1,51,473 लोग ठीक हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में शुक्रवार को कोविड-19 के पांच नये मामले आने के बाद इलाके में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 2,745 हो गई. नगर निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 5,447 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,13,824 हो गई है. इस अवधि में 77 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 3,294 हो गई है.
नयूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भुवनेश्वर में इस महीने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भुवनेश्वर नगर निगम ने कोविड-19 के खिलाफ लोगों में प्रतिरोधक क्षमता का पता लगाने के लिए सीरो सर्वेक्षण का दूसरा चरण शुरू किया है. एक अधिकारी ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों से पांच टीमें 1,500 नमूने जमा करेंगी.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, त्रिपुरा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 509 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद पूर्वोत्तर राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 10,436 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और मौतों के साथ शुक्रवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 1012 हो गयी. वहीं, राज्य में 557 नये संक्रमित सामने आए हैं.
भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 77,266 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 33,87,500 हो गए. वहीं, मृतक संख्या बढ़कर 61,529 हो गई. देश में 7,42,023 मरीजों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 25,83,948 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं.