Coronavirus in India: भारत में कोविड-19 के 67,151 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 32.34 लाख हो गए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कुल मामलों में से 24,67,758 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. मंत्रालय ने बताया कि 1,059 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 59,449 हो गई है. अभी 7,07,267 मरीजों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल 32,34,474 मामलों का 21.86 प्रतिशत है. उसने बताया कि मृत्यु दर गिरकर 1.83 प्रतिशत हो गई है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अभी तक कुल 3,76,51,512 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 8,23,992 नमूनों की जांच मंगलवार को ही की गई.
Coronavirus Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में कोविड-19 के 511 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 11,930 हो गए हैं. वहीं आठ और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 180 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, प्रमुख फुटवेयर कंपनी बाटा इंडिया ने कोविड-19 महामारी के बीच वित्त वर्ष 2020-21 में करीब 100 नए स्टोर खोलने की योजना बनाई है. बाटा इंडिया के चेयरमैन अश्विनी विंडलास ने बताया, 'हम इस साल करीब 100 नए स्टोर खोलेंगे और इनमें से 80 प्रतिशत स्टोर टियर-2 और टियर-3 शहरों में फ्रैंचाइज मॉडल के जरिए खोले जाएंगे.'
610 new COVID-19 positive cases and 6 deaths reported in Rajasthan. Total number of cases now at 73,935 including 14,607 active cases, 58,342 discharges and 986 deaths: State Health Department pic.twitter.com/VKi6rxFkdW
- ANI (@ANI) August 26, 2020
पिछले 24 घंटों में (मंगलवार सुबह 8 बजे से बुधवार सुबह 8 बजे तक) 67,151 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 1059 लोगों की मौत हुई है. मृतकों की संख्या 24 घंटों में सर्वाधिक है. वहीं अब तक कुल मृतकों की संख्या 59,449 पहुंच गई है. बात करें इस वायरस को मात देकर ठीक होने वालों की तो आपको बता दें कि अब तक 2467758 लोग इस वायरस को हराकर ठीक हो चुके हैं, रिकवरी रेट बढ़कर 76.29 फीसदी हो गया है.