विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus in India: भारत में कोविड-19 के 67,151 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 32.34 लाख हो गए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कुल मामलों में से 24,67,758 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. मंत्रालय ने बताया कि 1,059 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 59,449 हो गई है. अभी 7,07,267 मरीजों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल 32,34,474 मामलों का 21.86 प्रतिशत है. उसने बताया कि मृत्यु दर गिरकर 1.83 प्रतिशत हो गई है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अभी तक कुल 3,76,51,512 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 8,23,992 नमूनों की जांच मंगलवार को ही की गई.

Coronavirus Updates in Hindi: 

केरल में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 2,476 मामले सामने आए
भाषा की खबर के अनुसार, केरल में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 2,476 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 64,354 हो गई है. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि 13 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 257 तक पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि नए संक्रमितों में 69 स्वास्थ्य देखभाल कर्मी भी शामिल हैं. मंत्री ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि विभिन्न अस्पतालों से कम से कम 1,351 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई है. 22,344 रोगियों का अब भी इलाज चल रहा है. 
मिजोरम में कोरोना के 14 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 967
भाषा की खबर के अनुसार, मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद इस पूर्वोत्तर राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 967 हो गई. राज्य के सूचना और जनसंपर्क विभाग के अनुसार छह नए मामले आइजोल जिले, दो मामले सेरछिप और तीन-तीन मामले कोलासिब और ममीत जिले से आए हैं.  सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया कि नए संक्रमित मरीजों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान और एक स्वयंसेवक शामिल हैं. दोनों ने पिछले कुछ दिनों में कोई यात्रा नहीं की थी.  बयान के अनुसार बाकी मरीज पश्चिम बंगाल, गोवा, असम और कर्नाटक से मिजोरम लौटे हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 के 503 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 464 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 
असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई कोरोना वायरस से संक्रमित हुए
भाषा की खबर के अनुसार, असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने बुधवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोगोई ने पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने का अनुरोध किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ''कल मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों को तत्काल जांच करानी चाहिये.'' पार्टी सूत्रों ने बताया कि उनकी पत्नी डॉली गोगोई में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है. पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि डॉक्टरों ने 85 वर्षीय गोगोई को घर में पृथक रहने की सलाह दी है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्व सरम ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. 
झारखंड में कोरोना के 1056 नए केस, 17 मरीजों की मौत

भाषा की खबर के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित 17 मरीजों की मौत हो गयी और इसके साथ ही राज्य में मृतकों की कुल संख्या 352 तक पहुंच गयी. इस बीच राज्य में संक्रमण के 1056 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 32174 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में 17 और संक्रमितों की मौत हो गयी. इसके अलावा राज्य में संक्रमण के 1056 नये मामले दर्ज किये गये. राज्य के 32174 संक्रमितों में से 21750 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 10072 अन्य संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है. पिछले 24 घंटों में प्रयोगशालाओं में कुल 16990 नमूनों की जांच हुई जिनमें 1056 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुयी.

त्रिपुरा में कोविड-19 के 329 नये मामले; संक्रमितों की संख्या 9,542
भाषा की खबर के मुताबिक, त्रिपुरा में बुधवार को 329 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में कोविड​​-19 के कुल 9,542 मामले हो गये, जबकि संक्रमण के कारण चार और मृत्यु होने से मृतकों की संख्या 83 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. संक्रमण के नये मामले आने के बाद राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,866 हो गई है, जबकि 6,574 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं.19 मरीज दूसरे राज्यों में चले गए हैं. त्रिपुरा में कोविड-19 के लिए अब तक 2,51,660 नमूनों की जांच की गई है.
कोविड-19: पालघर में मरीजों की जांच और उनके अस्पताल पहुंचने में देरी के कारण ज्यादा मौतें हुईं
भाषा की खबर के मुताबिक, महाराष्ट्र के पालघर जिले के जिलाधिकारी डॉ कैलाश शिंदे ने बुधवार को कहा कि गंभीर हालत वाले रोगियों की जांच और अस्पताल में भर्ती होने में देरी के कारण जिले में कोविड-19 से होने वाली मौतों में इजाफा हुआ है. जिलाधिकारी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि 60 प्रतिशत कोविड-19 मरीजों ने अस्पतालों में भर्ती होने के 72 घंटों के भीतर दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि यह इंगित करता है कि कोविड-19 के अधिकतर संदिग्ध मरीज सही समय पर जांच नहीं करवाते हैं और हालत गंभीर होने जाने पर अस्पतालों में भर्ती होते हैं. डॉ शिंदे ने कहा कि जिले में जांच बढ़ाने के लिए गांवों या वार्डों में जांच शिविर लगाए जाएंगे. पालघर में कोविड-19 के 22,745 मामले हें और 456 मरीजों की मौत हुई है.
पंजाब के तीन और विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित
भाषा की खबर के मुताबिक, पंजाब विधानसभा के 28 अगस्त को आयोजित होने वाले सत्र से पहले राज्य के तीन और विधायकों के कोराना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. कांग्रेस विधायक परगट सिंह, अकाली दल विधायक गुरप्रताप सिह वडाला और आप विधायक मंजीत सिंह बिलासपुर संक्रमित पाये गये हैं. जालंधर कैंट से विधायक परगट सिंह ने कहा कि उनमें कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है और वह घर पर पृथक-वास में हैं.  भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सिंह ने कहा, ''मुझमें कोई लक्षण नहीं हैं.'' इस बीच एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वडाला और बिलासपुर को भी संक्रमण हुआ है. इससे पहले, मंगलवार को पंजाब सरकार के मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा, राजपुरा से कांग्रेस विधायक हरदयाल कंबोज तथा सनौर से अकाली दल विधायक हरिंदरपाल सिंह चंदूमाजरा को भी कोविड-19 महामारी होने का पता चला था.
यूपी में कोविड-19 से 82 की मौत, 5898 नए मामले
समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 82 और मरीजों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 5898 नए मामले सामने आए. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में संक्रमित 82 और लोगों की मौत हो गई. प्रदेश में अब तक इस वायरस से 3141 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 के 5898 नए मरीजों का पता लगा है. प्रदेश में इस वक्त कुल 51317 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. संक्रमित होने के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके लोगों की संख्या अब बढ़कर 148562 हो गई है.

पाकिस्तान में 482 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  पाकिस्तान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 482 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 2,94,193 हो गई.
पुडुचेरी में कोविड-19 के 511 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में कोविड-19 के 511 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 11,930 हो गए हैं. वहीं आठ और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 180 हो गई.
तेलंगाना में कोविड-19 के 3,018 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 3,018 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1.11 लाख हो गई.
असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने बुधवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोगोई ने पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने का अनुरोध किया है.
हरियाणा के कृषि मंत्री भी कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  हरियाणा के कृषि मंत्री जे पी दलाल ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. दलाल राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए सत्तारूढ़ भाजपा के आठवें विधायक हैं.
वीपीएस हेल्थकेयर करेगा आईपीएल के दौरान कोविड-19 जांच
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने वीपीएस हेल्थकेयर को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान कोविड-19 जांच के लिये आधिकारिक परीक्षण एजेंसी नियुक्त किया है.
ओडिशा में एक दिन में रिकॉर्ड 3,371 नए मरीज
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 3,371 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 87,602 हो गई. वहीं इस खतरनाक वायरस की वजह से 13 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 441 हो गई.
गौतमबुद्ध नगर जिले में संक्रमण के 87 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के 87 नए मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या 44 हो गई है.
कोविड-19 के बीच बाटा ने चालू वित्त वर्ष में 100 नए स्टोर खोलने की योजना बनाई
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, प्रमुख फुटवेयर कंपनी बाटा इंडिया ने कोविड-19 महामारी के बीच वित्त वर्ष 2020-21 में करीब 100 नए स्टोर खोलने की योजना बनाई है. बाटा इंडिया के चेयरमैन अश्विनी विंडलास ने बताया, 'हम इस साल करीब 100 नए स्टोर खोलेंगे और इनमें से 80 प्रतिशत स्टोर टियर-2 और टियर-3 शहरों में फ्रैंचाइज मॉडल के जरिए खोले जाएंगे.'
अंडमान- निकोबार में कोविड-19 के 41 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में बुधवार को कोविड-19 के 41 नये मामले सामने आने के बाद ऐसे मरीजों की संख्या 2,945 पर पहुंच गई जबकि दो और लोगों की मौत के साथ केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 37 हो गई है.
राजस्थान में सामने आए कोविड-19 के 610 नए मामले

राजस्थान में कोरोनावायरस के 610  नए मामले सामने आए हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 6 लोगों की कोरोना से मौत हो गई हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 73,935 पहुंच गई हैं. इनमें से 14,607 मामले अभी भी एक्टिव हैं. वहीं 58,342 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और 986 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.
पिछले 24 घंटों में 63,173 कोरोना संक्रमित हुए ठीक

पिछले 24 घंटों में एक ओर जहां देशभर में 67,151 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 63,173 मरीज ठीक भी हुए हैं. 209 दिनों के अंदर देशभर में कोरोनावायरस के 32 लाख मामले सामने आ चुके हैं. 
24 घंटों में: 67,151 नए मामले, 1059 की मौत 

पिछले 24 घंटों में (मंगलवार सुबह 8 बजे से बुधवार सुबह 8 बजे तक) 67,151 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 1059  लोगों की मौत हुई है. मृतकों की संख्या 24 घंटों में सर्वाधिक है. वहीं अब तक कुल मृतकों की संख्या 59,449 पहुंच गई है. बात करें इस वायरस को मात देकर ठीक होने वालों की तो आपको बता दें कि अब तक 2467758 लोग इस वायरस को हराकर ठीक हो चुके हैं, रिकवरी रेट बढ़कर 76.29 फीसदी हो गया है. 
कुल संक्रमितों की संख्या 32 लाख के पार 

भारत में कोरोनावायरस का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कुल संक्रमितों का आंकड़ा 32 लाख को पार कर चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह तक कुल संक्रमितों की संख्या 32,34,474 पहुंच चुकी है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीन दिन के लिये स्व पृथक-वास में गये

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मंगलवार को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी लेकिन वह एहतियातन तीन तीन दिन के लिए स्व पृथक-वास में चले गये हैं.  सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा मैंने परिवार सहित कोरोना टेस्ट करवाया और उसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है. 
बिहार में कोरोना वायरस से 17 और लोगों की मौत

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 17 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या मंगलवार को 644 पहुंच गई। इस रोग से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,24,827 हो गयी है. 
सिक्किम में मंगलवार को कोविड-19 के 29 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 1475 हो गई. सूचना, शिक्षा और संचार अधिकारी सोनम भूटिया ने बताया कि सभी नये मामले पूर्वी सिक्किम में सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में 418 लोगों का महामारी का इलाज चल रहा है, जबकि 1054 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं.
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को 53 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 5,155 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि में सोलन में एक और कोविड-19 मरीज की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 29 हो गई. 
उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में कोविड-19 महामारी के कारण लागू सामाजिक दूरी के नियम का उल्लंघन करने पर मंगलवार को साप्ताहिक बजार को बंद करने का आदेश दिया गया. उल्लेखनीय है कि सोमवार को करीब पांच महीने के बाद दिल्ली में साप्ताहिक बाजारों को एहतियाती उपायों के साथ खोलने की अनुमति दी गई थी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com