विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus in India: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 64,531 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में कुल संक्रमितों की संख्या 27,67,273 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 20 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और इसके साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर 73.64 प्रतिशत हो गई. मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,092 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 52,889 हो गई. हालांकि मौत के मामलों में गिरावट आई है और इसकी दर अब 1.91 प्रतिशत है. मंत्रालय के अनुसार देश में अभी 6,76,514 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 24.45 प्रतिशत है. अभी तक 20,37,870 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार पहुंचे थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 18 अगस्त तक 3,17,42,782 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 8,01,518 नमूनों की जांच मंगलवार को ही हुई.

Coronavirus Updates in Hindi: 

उत्तरप्रदेश के मथुरा में कोविड-19 के 78 नए मामले
भाषा की खबर के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बुधवार को कोविड-19 के 78 नए मामले सामने आए. नए मामलों में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के सम्पर्क में आए एक वरिष्ठ भाजपा नेता और महंत के आश्रम के एक 65 वर्षीय संत भी शामिल हैं. दोनों को अन्य 76 संक्रमितों के साथ पृथक-वास केंद्र में भेज दिया गया है. नए मामलों के साथ ही जनपद में अब तक पाए गए संक्रमितों की संख्या 1636 हो गई है. मंगलवार को मिली स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार वृन्दावन निवासी 72 वर्षीय महिला की केडी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. इसे मिलाकर जिले में 49 व्यक्ति कोरोना महामारी से दम तोड़ चुके हैं.
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 708 नए मरीज, 11 की मौत
समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 708 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद केंद्रशासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 30,000 के पार हो गई. वहीं 11 और मरीजों की मौत के बाद खतरनाक वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या 572 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 6,965 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 22,497 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि सभी 11 मरीजों की मौत कश्मीर में हुई है. इसके साथ ही केंद्रशासित प्रदेश में मृतकों की संख्या 572 हो गई. इनमें से 531 लोगों की मौत कश्मीर घाटी में और 41 लोगों की मौत जम्मू क्षेत्र में हुई.
केरल में कोविड-19 के मामले 50,000 के पार, मृतकों की संख्या 182 हुई
भाषा की खबर के मुताबिक, केरल में बुधवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 2,333 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 50,000 के पार हो गई. वहीं सात और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 182 हो गई. कुल संक्रमितों की संख्या अब 50,231 है. स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि कम से कम 2,151 लोग संपर्क के जरिए इस वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि 52 लोगों के संपर्क स्रोत की जानकारी का अभी पता नहीं चला है. संक्रमितों में 17 स्वास्थ्य कर्मी हैं.
UP के राज्यमंत्री उदयभान सिंह कोविड-19 से संक्रमित
भाषा की खबर के अनुसार, उप्र के सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह बुधवार को कोविड 19 संक्रमित पाये गये. उन्हें बुधवार दोपहर बाद लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) लखनऊ में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जाती है. एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो आर के धीमान ने ''भाषा'' को बताया कि ''''मंत्री को दोपहर बाद भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है .'' उदयभान सिंह आगरा के फतेहपुर सीकरी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक है. 

इंदौर में 1,000 नये संक्रमितों को गृह पृथक-वास में रखने की तैयारी
भाषा की खबर के अनुसार, मध्यप्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिले इंदौर में संक्रमितों की संख्या में बढोतरी जारी है. इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग महामारी के करीब 1,000 नये मरीजों को घर पर पृथक-वास में रखने के लिये जरूरी इंतजाम कर रहा है. कोविड-19 की रोकथाम के लिये जिले के नोडल अधिकारी अमित मालाकार ने बुधवार को "पीटीआई-भाषा" को बताया, "महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए हम आने वाले दिनों में हल्के लक्षणों और बिना लक्षणों वाले 1,000 नये मरीजों को गृह पृथक-वास में रखने के लिये जरूरी किट का इंतजाम कर रहे हैं. इस काम में गैर सरकारी संगठनों और सामाजिक संस्थाओं की मदद भी ली जा रही है."
सिक्किम में कोविड-19 से तीसरे मरीज की मौत
भाषा की खबर के मुताबिक, सिक्किम में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 57 वर्षीय एक मरीज की मौत हो गई. इसके साथ ही इस खतरनाक वायरस से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक सह सचिव पेम्पा टी भूटिया ने बताया कि पीड़ित पेलिंग गांव का रहनेवाला था और उसे एसटीएनएम अस्पताल में 14 अगस्त को दाहिने पैर में कोशिका संबंधी परेशानी और कई अंगों में परेशानी के कारण भर्ती किया गया था. आरटी-पीसीआर जांच में बुधवार को उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इससे पहले मंगलवार को भी एक मरीज की मौत हुई थी.

मुंबई के धारावी में कोविड-19 के चार नए मामले

भाषा की खबर के मुताबिक, बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने बताया कि मुंबई के झुग्गी-बस्ती इलाके धारावी में बुधवार को संक्रमण के चार नए मामले आने के साथ ही अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 2,680 हो गई है. धारावी में आज लगातार तीसरे दिन चार नए मामले आए हैं. करीब 2.5 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले धारावी में 6.5 लाख से ज्यादा की आबादी रहती है.  बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि धारावी में संक्रमित हुए 2,680 लोगों में से 2,340 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. फिलहाल सिर्फ 80 लोग उपचाराधीन हैं.
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 53 और मरीजों की मौत, मृतकों की संख्या 2638 हुई
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 53 और मरीजों की मौत होने से बुधवार को मृतकों की संख्या 2638 हो गयी. अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 49, 645 मरीजों का उपचार चल रहा है. गत 16 अगस्त को ऐसे मामलों की संख्या 51, 537 थी यानी तीन दिन में लगभग दो हजार संख्या कम हुई है. प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1, 67, 510 हो गयी है. प्रसाद ने बताया कि अब तक 1, 15, 227 लोग ठीक हो चुके हैं. 
कोविड-19 से मुकाबले के लिए अमेरिका ने भारत को दिए 100 और वेंटिलेटर
भाषा की खबर के मुताबिक, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कोविड-19 महामारी से मुकाबले के लिए मदद के तहत अमेरिका ने बुधवार को भारत को सौ वेंटिलेटर सौंपे. अमेरिकी दूतावास की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि वेंटिलेटर अमेरिका में बने हैं और इस्तेमाल करने में आसान हैं. वक्तव्य के अनुसार, अमेरिकी सरकार ने संयुक्त राज्य अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएड)के जरिये भारत सरकार तथा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ समन्वय करते हुए उच्च तकनीक वाले सौ नए वेंटिलेटर की दूसरी खेप भारत को सौंपी. अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर ने कहा, "हमे खुशी है कि हमने भारत को सौ वेंटिलेटर की अंतिम खेप सौंप दी। महामारी के दौर में भारत की सहायता करने की राष्ट्रपति ट्रंप की प्रतिबद्धता को हमने पूरा किया।"
त्रिपुरा में कोविड-19 के 236 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, त्रिपुरा में बुधवार को कोविड-19 के 236 नये मरीजों के सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,663 हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस अवधि में तीन कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है. इन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 65 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
मिजोरम में 45 नए मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में कोविड-19 के 45 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर बुधवार को 860 हो गई.
अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक 133 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में बुधवार को 29 सुरक्षाकर्मियों समेत कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 133 नए मरीज सामने आए. इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,875 हो गई.

कोविड-19 के 20 लाख से अधिक मरीज ठीक
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, देश में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 60,091 मरीज ठीक होने के बाद इस घातक वायरस को मात देने वालों की संख्या बुधवार को 20 लाख के पार पहुंच गई. इसके साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर 73.64 प्रतिशत हो गई और मृत्यु दर गिरकर 1.91 प्रतिशत हो गई.
पुडुचेरी में 368 नये मामले, छह और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में बुधवार को कोविड-19 के 368 नये मामले सामने आये जिससे इस केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,762 हो गई.

हांगकांग ने एअर इंडिया की उड़ानों पर अगस्त के आखिर तक रोक लगाई
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, हांगकांग ने एक उड़ान में कुछ यात्रियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद एअर इंडिया की उड़ानों पर अगस्त महीने के आखिर तक रोक लगा दी है. वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
ओडिशा में कोविड-19 के 2,589 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोविड-19 के 2,589 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 67,122 हुए। वहीं 10 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 372 हो गई.
तेलंगाना में 1,763 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोविड-19 के 1,763 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 95,700 हो गए. वहीं आठ और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 719 हो गई है.राज्य सरकार के बुधवार को जारी एक बुलेटिन में मंगलवार 18 अगस्त रात आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी दी गई.
राजस्थान में संक्रमण के 699 नये मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 908 हो गयी, वहीं राज्य में 699 नये संक्रमित मिले हैं. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह साढ़े दस बजे तक के बीते लगभग 12 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से 10 और लोगों की मौत हुई है.
कोरोना वायरस के कारण ब्रेक से तरोताजा हुए फिंच, 2023 विश्व कप तक खेलना चाहते हैं
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोरोना वायरस के कारण मिले ब्रेक ने आस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच को अपने करियर का पुन: आकलन करने का समय दिया और अब उनका लक्ष्य अपने करियर को भारत में 2023 में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप तक आगे बढ़ाना है. फिंच ने कहा कि वह 2023 में विश्व कप के फाइनल में खेलकर अपने करियर का शानदार अंत करने का लक्ष्य बना रहे हैं.
संरा से जुड़े एक संगठन ने कोविड-19 से निपटने के प्रयासों के लिए पश्चिम बंगाल सरकार की सराहना की
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, जापान के गैर लाभकारी संगठन 'संयुक्त राष्ट्र विश्व शांति संगठन' (यूएनडब्ल्यूपीए) ने पश्चिम बंगाल में कोविड-19 महामारी से निपटने के प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार की सराहना की है. यूएनडब्ल्यूपीए के संस्थापक अध्यक्ष फुसाओ कितागावा ने राज्य के श्रम मंत्री निर्मल माझी को पत्र लिख कर महामारी के वक्त समाज के लिए उनके योगदान की सराहना की.
पटनायक ने कोविड-19 से निपटने के लिए क्षेत्र-आधारित रणनीति पर दिया जोर
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने खुर्दा, कटक, सुंदरगढ़ और रायगढ़ में कोविड-19 से निपटने के लिए अधिकारियों को क्षेत्र-आधारित रणनीति अपनाने का निर्देश दिया है. राज्य के इन जिलों में हाल ही में कोविड-19 के मामले काफी बढ़े हैं.
मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर मंगलवार रात को दी है. यादव ने ट्वीट किया, ''मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. अतः मैं अरविंदो हॉस्पिटल आ गया हूं. वैसे बाबा श्री महाकाल की कृपा से स्वस्थ हूं.''
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 10 मरीजों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 265 तक पहुंच गयी है. वहीं, मंगलवार को अभियान के तहत रिकॉर्ड 27,260 नमूनों की जांच करने पर संक्रमण के 1266 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 25,333 हो गयी.
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 16 और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या मंगलवार को 558 पहुंच गई.साथ ही इस रोग से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,09,875 हो गयी है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com