Coronavirus in India:देश में कोविड-19 के 55,079 नए मामले सामने आने के बाद, संक्रमण के मामले बढ़कर मंगलवार को 27 लाख के पार पहुंच गए. देश में अब तक 19.77 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर अब 73.18 प्रतिशत है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी. मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल 27,02,742 मामले हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 876 और लोगों की जान जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 51,797 हो गई है. इसके अनुसार देश में मृत्यु दर अब 1.92 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार 6,73,166 लोगों का इलाज जारी है, जो कि कुल मामलों का 24.91 प्रतिशत है. कुल 19,77,779 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. भारत में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार पहुंचे थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 17 अगस्त तक देश में 3,09,41,264 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 8,99,864 नमूनों की जांच सोमवार को ही की गई.
Coronavirus Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,119 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,15,477 हो गई है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के 422 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 20,687 तक पहुंच गई है.
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोरोना वायरस से संक्रकित हो गए हैं. मंगलवार को उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
सभी राज्यवासियों को जोहार,
- Banna Gupta (@BannaGupta76) August 18, 2020
मैंने आज अपना कोरोना जांच कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।विगत कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं उनसे अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें।
आप सभी से अनुरोध हैं घर पर रहे सुरक्षित रहें।
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में मंगलवार को कोविड-19 के 1,126 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,942 हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी. विभाग ने बताया कि 20 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 2,822 हो गई.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1374 नए मरीज सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,54,741 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 4226 हो गया. दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट अब 90.11 फीसदी हो गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से एक ही दिन में सर्वाधिक 77 मरीजों की मौत होने के साथ मंगलवार को मृतकों की संख्या 2,585 तक पहुंच गई. राज्य में इस अवधि में संक्रमण के 4,336 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 77 और लोगों की मौत हो गई. इनमें सबसे ज्यादा 14 मौतें कानपुर नगर में जबकि लखनऊ में 12 लोगों की मृत्यु हो गई है.
बिहार में कोरोना के नए मरीजों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में कोरोना के नये 5603 मामले सामने आए हैं. ये पहली बार है जब एक दिन में 5000 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं. राज्य में अब तक कुल 80,740 मरीज ठीक हुए हैं और वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 28,576 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 73.48 है.
#COVIDー19 Updates Bihar:
- Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) August 18, 2020
(शाम 4 बजे तक)
विगत 24 घंटे में कुल 1,12,781 सैम्पल की जांच हुई है।
अबतक कुल 80,740 मरीज ठीक हुए हैं।
वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 28,576 है।
बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 73.48 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/ekhDNZ9gbo
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, त्रिपुरा में 205 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 7,427 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में तीन और संक्रमितों की मौत हुई है जिन्हें मिलकार त्रिपुरा में अब तक 62 लोगों की इस महामारी में जान जा चुकी है. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 1,943 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 5,404 मरीज ठीक हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में पुलिस विभाग के कम से कम 112 कर्मियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है और कोविड-19 से दो कर्मियों की मौत हो गई है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मध्यप्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिले इंदौर में इस महामारी के मरीजों की जल्द पहचान के प्रयासों के तहत मंगलवार से 'रैपिड एंटीजन टेस्ट' का सिलसिला शुरू हो गया. राज्य सरकार की ओर से पहले चरण में जिले को ऐसी 12,500 किट मिली हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोविड-19 के 2,239 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 64,533 हो गए. वहीं, नौ और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 362 हो गई.
देश में कोविड-19 के 55,079 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 27,02,742 हुये. वहीं 876 और लोगों की जान जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 51,797 हुयी. देश में अभी कोविड-19 के 6,73,166 मरीजों का इलाज जारी है और 19,77,779 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, लद्दाख के कारगिल में प्रशासन ने सोमवार को कहा कि मौजूदा कोविड-19 स्थिति के मद्देनजर मुहर्रम पर कोई कार्यक्रम और जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी.