Coronavirus in India : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सामने आने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है और मंगलवार को यह आंकड़ा 53,601 रहा. देश में पिछले चार दिन से लगातार 60,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को सामने आए 53,601 नए मरीजों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 22,68,675 हो गई है. वहीं, संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 15,83,489 हो गई है जिससे देश में स्वस्थ होने की दर भी 69.80 फीसदी हो गई है. मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 871 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 45,257 हो गई. मृतकों की संख्या में गिरावट से मृत्यु दर भी दो फीसदी से घटकर 1.99 फीसदी हो गई है. भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के पार गई थी. देश में फिलहाल 6,39,929 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि देश में कुल संक्रमितों की संख्या का 28.21 फीसदी है. आईसीएमआर के अनुसार नौ अगस्त तक 2,45,83,558 नमूनों की जांच की गई. इनमें से 4,77,023 नमूनों की जांच सोमवार को की गई.
Coronavirus in India Latest Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 11,088 नये मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमिल लोगों की संख्या 5,35,601 हो गई है जबकि संक्रमण के कारण 256 और रोगियों की मौत हो गई जिनमें 48 मौत महानगर मुंबई में हुई. राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को 11 और मरीजों की मौत हो गयी. राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 811 हो गई है. इसके साथ ही रिकॉर्ड 1217 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 54887 हो गयी है. इनमें से 13677 मरीजों का उपचार चल रहा है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 843 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 40,734 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 18 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,033 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में अभी तक एक लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, वहीं मंगलवार को 6,257 नए मामले सामने आए हैं जबकि 86 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में अभी तक कुल 1,88,611 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से अभी तक 3,398 लोगों की मौत हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में मंगलवार को आठ और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके बाद इलाके में पुष्ट मामलों की संख्या 2,634 हो गई है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 2295 मरीज संक्रमण से पहले ही ठीक हो चुके हैं. घनी आबादी वाले क्षेत्र के 81 मरीज उपचाराधीन हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई के निकट अपतटीय केन्द्र में कार्यरत तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के 91 कर्मचारियों में से 31 कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. नगर निकाय के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. जी उत्तरी वार्ड के सहायक नगर आयुक्त किरण दिघावकर ने बताया, ''इन 31 कर्मचारियों ने केन्द्र में 15 दिन बिताये थे. माहिम में एक अस्पताल में ये कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं.''
बिहार में कोरोना के 4071 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 32,222 हो गई है. अकेले पटना जिले में 552 नए मरीज मिले हैं.
#BiharFightsCorona
- Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) August 11, 2020
Update of the day.
4071 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 10th August. Taking total count of Active cases in Bihar to 32,222.
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/9DumgPMi6Z
NDTV के संवाददाता के अनुसार,देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 1257 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,47,391 हो गई. यहां रिकवरीरेट अब 89.82% हो गया है जो कि सोमवार को 90.09% था. पिछले 24 घंटे में यहां 8 मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 4139 हो गई. राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घंटे में 727 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 1,32,384 लोग ठीक हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 5130 नये मामले सामने आये जबकि 56 और मरीजों की मौत के साथ मंगलवार को मृतकों का आंकडा बढ़कर 2176 हो गया. अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 5130 नये प्रकरण सामने आये. उन्होंने कहा कि उपचाराधीन लोगों की संख्या 48,998 है.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कर्नाटक सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य दिशानिर्देश के अनुसार अब घर में पृथक-वास में रहने वाले मरीजों को लक्षण दिखने या नमूना लिए जाने के 10वें दिन और लगातार तीन दिन तक बुखार नहीं आने पर छुट्टी मिल सकती है.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, नागालैंड में कोविड-19 के 230 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,000 के पार पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री एस. पांगन्यू फोम ने बताया कि राज्य में अब कोविड-19 के कुल 3,011 मामले हैं.