Coronavirus in India : भारत में कोविड-19 के 62,064 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 22 लाख के आंकड़े को पार कर गई. वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण से 1007 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 44,386 हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अभी तक 15,35,743 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 54,859 लोग ठीक हुए. देश में मरीजों के ठीक होने की दर 69.33 प्रतिशत है. वहीं मृत्यु दर गिरकर दो प्रतिशत के करीब पहुंच गई है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 6,34,945 मरीजों का कोविड-19 का इलाज जारी है. कोविड-19 के कुल 22,15,074 मामले हैं, जिनमें संक्रमण से जान गंवाने वाले 44,386 लोग शामिल हैं. देश में लगातार चौथे दिन कोविड-19 के 60,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अभी तक कुल 2,45,83,558 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से रविवार को 4,77,023 नमूनों की जांच की गई.
Coronavirus in India Latest Updates in Hindi:
छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोविड-19 के 304 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 12,502 हो गई. राज्य में संक्रमण से सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी समेत तीन और मरीजों की मृत्यु हो गयी. इलाज के बाद राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 208 और लोगों को छुट्टी दी गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में सोमवार को कोविड-19 के मामले तीन लाख के पार चले गये तथा 114 और मरीजों की जान चले जाने से मृतकों का आंकड़ा 5,000 से अधिक हो गया. सरकार के कोविड बुलेटिन के अनुसार राज्य में 5,914 नए मरीज सामने आने से इस महामारी के मामले 3,02,815 हो गये जबकि लगातार आठवें दिन 100 से अधिक मरीजों की मौत होने से इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 5,041 हो गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सोमवार को कोविड-19 के 236 नए मामले सामने आए जिससे यहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 4,270 हो गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीएस बाजपेयी ने बताया कि जिले में सोमवार को कोविड-19 के 236 नए मामले सामने आए जिससे यहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 4,270 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भारतीय सेना के चार गोरखा सैनिक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. ये सैनिक छुट्टी पर नेपाल में अपने घर आए हैं और फिलहाल सुनसारी जिले में एक पृथक-वास केंद्र में हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें सोमवार को यहां एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. राज्य सरकार ने एक बयान में यह जानकारी दी. येदियुरप्पा (77) को दो अगस्त को मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के मामलों में सुधार होता नजर आ रहा है और यहां रिकवरी रेट पहली बार 90 फीसदी से अधिक हो गई है. दिल्ली में अब कोरोना रिकवरी रेट 90.09% हो गई है और अब यहां केवल 7.07% एक्टिव मामले ही बचे हैं जबकि डेथ रेट- 2.82% है. पिछले 24 घण्टे में यहां कोरोना के 707 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,46,134 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 51 लोगों की मौत हो गई.चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 से 51 लोगों की मृत्यु हो गई. इस प्रकार प्रदेश में इस महामारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,120 हो गई है.