
Covid19 Pandemic: देश में कोरोना वायरस के केसों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. 24 जून यानी बुधवार की सुबह तक देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या चार लाख 50 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी थी. भारत में इस समय कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या 4,56,183 है. अब तक 2,58,685 लोग इस वायरस से उबर चुके हैं. वहीं, देश में अब तक 14,476 लोगों को कोरोना वायरस के कारण जान गंवानी पड़ी है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में 15968 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इन 24 घंटों में 465 लोगों की मौत हुई है. राहत की बात केवल यही है कि रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है. कोरोना का रिकवरी रेट 56.70% है. यह एक दिन पहले यानी 23 जून की सुबह 56.37% के आसपास था.
देश के तीन राज्य महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु कोरोना की सबसे ज्यादा 'मार' झेल रहे हैं. महाराष्ट्र में तो कोरोना के केसों की संख्या एक लाख 39 हजार को पार कर गई है. यहां अब तक कोरोना के 1,39, 010 केस दर्ज हुए हैं. राज्य में 6531 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है जबकि 69, 631 लोग रिकवर हो चुके हैं.
देश की राजधानी दिल्ली में 66, 602 केस सामने आए हैं, इसमें एक्टिव केसों की संख्या 24,988 है जबकि 39,313 लोग रिकवर हो चुके हैं. दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु में कोरोना के 64, 603 केस सामने आए हैं. यहां एक्टिव केसों की संख्या 28, 431 है जबकि 35, 339 लोग रिकवर हो चुके हैं. मुंबई और दिल्ली इस समय कोरोना की महामारी से सर्वाधिक प्रभावित शहर हैं.गुजरात, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में भी कोरोना के केसों की संख्या अच्छी खासी है. मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल में कोरोना के केसों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं