Coronavirus in India: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 56,282 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को कुल संक्रमितों की संख्या 19,64,536 हो गई. वहीं, इस संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 13,28,336 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से कुल 904 लोगों की मौत हो गई , जिससे कुल मृतकों की संख्या 40,699 हो गई. देश में 5,95,501 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि कुल मामलों का 30.31 फीसदी है. आंकड़ों के अनुसार मृत्यु दर गिरकर 2.07 फीसदी पर आ गई है. यह लगातार आठवां ऐसा दिन है जब संक्रमण के 50,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार पांच अगस्त तक 2,21,49,351 नमूनों की जांच हुई जिनमें से 6,64,949 नमूनों की जांच पांच अगस्त को की गई.
Coronavirus in India Latest Updates in Hindi:
COVID हेल्थ केयर सेंटर, लद्दाख में सफल उपचार के बाद ITBP के 17 जवानों को छुट्टी दे दी गई.
5,684 #COVID19 cases, 6,272 discharged, & 110 deaths reported in Tamil Nadu today. Total number of cases in the state is now at 2,79,144, including 2,21,087 discharged, 53,486 active cases & 4,571 deaths: State Health Department pic.twitter.com/LPZVdgYR9H
- ANI (@ANI) August 6, 2020
कोरोना वायरस से ठीक हो चुके मरीजों के प्लाज्मा थेरेपी से कोविड-19 रोगियों का इलाज किए जाने से भी मृत्यु दर में कमी नहीं आ रही है. इलाज के इस तरीके के प्रभाव का आकलन करने के लिए एम्स में किए गए अंतरिम परीक्षण विश्लेषण में यह बात सामने आई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में पिछले 24 घंटों में 29 सुरक्षाकर्मियों समेत 33 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिससे राज्य में संक्रमण के मरीजों की संख्या 537 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि नए मरीजों में 28 आइजोल जिले, दो चम्फाई और एक-एक मामला लुंगलेई, कोलासिब और सैतुअल से सामने आए.