Coronavirus Updates: भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (COVID-19) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 1.57 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस करीब साढ़े 6 लाख मरीजों की जिंदगी छीन चुका है. भारत में भी लगभग हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13,36,861 हो गई है. पिछले 24 घंटों (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) में कोरोना के 48,916 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 757 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. 8,49,432 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक कुल 31,358 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 63.53 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 11.62 प्रतिशत है.
Coronavirus India Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में शनिवार को 249 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. इसी के साथ राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर सात हजार से अधिक हो गई है. राज्य की राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित कांग्रेस के एक नेता की मृत्यु हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को 11 और मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 613 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में एक दिन में रिकार्ड 1120 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 35298 हो गयी जिनमें फिलहाल 9379 रोगी उपचाराधीन हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में शनिवार को नौ और कोविड-19 मरीजों की मौत होने के साथ राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 291 हो गई. अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि में 468 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिन्हें मिलाकर राज्य में महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या 12,684 हो गई है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2404 नए मामले सामने आए वहीं 42 लोगों की मौत हो गई. राज्य में कोरोना से एक दिन में मौत का यह सर्वाधिक आंकड़ा है. अकेले कोलकाता में 727 नए संक्रमित मिले हैं जबकि 11 लोगों की मौत हुई है.
देश में कोरोना संक्रमण के मामले 13 लाख के पार पहुंच चुके हैं. इस जानलेवा वायरस से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है जहां संक्रमितों का आंकड़ा 3.5 लाख के पार हो चुका है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 9251 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 3,66,368 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के नोएडा में शनिवार को कोविड-19 के 85 नए मामले सामने आए. वहीं, गाजियाबाद में संक्रमण के 101 नए मामलों के साथ ही जिले में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,541 तक पहुंच गई.
दिल्ली में कोरोना के हालात में कुछ सुधार होता दिख रहा है. यहां रिकवरी रेट बढ़ कर 87.29 फीसदी हो गया है और अब दिल्ली में केवल 9.77% एक्टिव मामले बचे हैं. वहीं 2.93% मरीज़ों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में यहां 1142 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1,29,531 हो गया.
देशभर में बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों के बीच बिहार में भी यह बेकाबू होता दिख रहा है. शनिवार को बिहार में कोरोना के सबसे ज्यादा 2803 नए मरीज सामने आए.
#BiharFightsCorona
- Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) July 25, 2020
Update of the day.
1021 New cases have been reported so far on 24th July. 1782 cases of 23rd July and before have been reported in the system. Taking the total to 36314.
The Break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/QLxhMwFKuq
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में अब तक कुल 8,200 से अधिक पुलिस कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. इनमें से सात अधिकारियों समेत 93 पुलिस कर्मियों की मौत हो चुकी है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की हाटा सीट से भाजपा विधायक पवन केडिया कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. विधायक की जांच रिपोर्ट शुक्रवार की देर शाम आई. विधायक ने इसकी जानकारी अपनी फेसबुक वॉल पर पोस्ट के जरिए भी दी.
मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे #COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ।
- Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 25, 2020
Jharkhand COVID19 case rally rises to 7627 with 377 new infections. The total number of active cases in the state is 4197 and 3354 recovered cases; death toll 76: State Health Department pic.twitter.com/ivVDNcg48X
- ANI (@ANI) July 25, 2020