विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus Updates: भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (COVID-19) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 1.57 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस करीब साढ़े 6 लाख मरीजों की जिंदगी छीन चुका है. भारत में भी लगभग हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13,36,861 हो गई है. पिछले 24 घंटों (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) में कोरोना के 48,916 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 757 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. 8,49,432 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक कुल 31,358 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 63.53 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 11.62 प्रतिशत है.

Coronavirus India Updates in Hindi:

छत्तीसगढ़ में 249 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में शनिवार को 249 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. इसी के साथ राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर सात हजार से अधिक हो गई है. राज्य की राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित कांग्रेस के एक नेता की मृत्यु हो गई है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1120 नये मामले आये सामने, 11 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को 11 और मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 613 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में एक दिन में रिकार्ड 1120 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 35298 हो गयी जिनमें फिलहाल 9379 रोगी उपचाराधीन हैं.
पजांब में नौ और कोविड-19 मरीजों की मौत, संक्रमण के 468 नये मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में शनिवार को नौ और कोविड-19 मरीजों की मौत होने के साथ राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 291 हो गई. अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि में 468 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिन्हें मिलाकर राज्य में महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या 12,684 हो गई है.
पश्च‍िम बंगाल में कोरोना के 2404 नए मामले आए सामने, पिछले 24 घंटे में 42 की मौत
NDTV के संवाददाता के अनुसार, पश्च‍िम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2404 नए मामले सामने आए वहीं 42 लोगों की मौत हो गई. राज्य में कोरोना से एक दिन में मौत का यह सर्वाध‍िक आंकड़ा है. अकेले कोलकाता में 727 नए संक्रमित मिले हैं जबकि 11 लोगों की मौत हुई है.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9251 नए मामले आए सामने
देश में कोरोना संक्रमण के मामले 13 लाख के पार पहुंच चुके हैं. इस जानलेवा वायरस से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है जहां संक्रमितों का आंकड़ा 3.5 लाख के पार हो चुका है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 9251 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 3,66,368 हो गई.
नोएडा में कोरोना वायास संक्रमण के 85 नए मामले, गाजियाबाद में 101 मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के नोएडा में शनिवार को कोविड-19 के 85 नए मामले सामने आए. वहीं, गाजियाबाद में संक्रमण के 101 नए मामलों के साथ ही जिले में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,541 तक पहुंच गई.
दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट 87.29% हुआ, पिछले 24 घंटों में 1142 नए मामले सामने आए
दिल्ली में कोरोना के हालात में कुछ सुधार होता दिख रहा है. यहां रिकवरी रेट बढ़ कर 87.29 फीसदी हो गया है और अब दिल्ली में केवल 9.77% एक्टिव मामले बचे हैं. वहीं 2.93% मरीज़ों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में यहां 1142 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1,29,531 हो गया.
बिहार में कोरोना के आंकड़ों का रिकॉर्ड, एक दिन में 2803 पॉज़िटिव मरीज़ मिले
देशभर में बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों के बीच बिहार में भी यह बेकाबू होता दिख रहा है. शनिवार को बिहार में कोरोना के सबसे ज्यादा 2803 नए मरीज सामने आए.

महाराष्ट्र में कुल 8,200 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, 93 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में अब तक कुल 8,200 से अधिक पुलिस कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. इनमें से सात अधिकारियों समेत 93 पुलिस कर्मियों की मौत हो चुकी है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
कुशीनगर में भाजपा विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की हाटा सीट से भाजपा विधायक पवन केडिया कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. विधायक की जांच रिपोर्ट शुक्रवार की देर शाम आई. विधायक ने इसकी जानकारी अपनी फेसबुक वॉल पर पोस्‍ट के जरिए भी दी.
Coronavirus India: देश में कोविड-19 के मामले एक साथ चरम पर नहीं पहुंचेंगे : विशेषज्ञ

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भारत जैसे विशाल देश में कोविड-19 के मामले एक साथ चरम पर नहीं पहुंचेंगे और हर राज्य में इसका अपना वक्त होगा जो इस बात पर निर्भर करेगा कि उसके लोग कब इस संक्रमण की चपेट में आए. एक जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने यह बात कही है. यहां भारतीय जन स्वास्थ्य संस्थान (आईआईपीएच) के निदेशक प्रोफेसर जी वी एस मूर्ति ने कहा कि दिल्ली जैसे राज्यों में इस महीने के अंत या अगस्त की शुरुआत में कोरोनावायरस का प्रकोप चरम पर पहुंच सकता है जबकि तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों में यह सितंबर के आसपास चरम पर पहुंच सकता है.
Coronavirus India: पुडुचेरी का एक विधायक कोरोना संक्रमित

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुडुचेरी में विपक्षी दल एआईएनआरसी के विधायक एनएसजे जयबाल कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. केंद्र शासित प्रदेश में किसी विधायक के संक्रमण की चपेट में आने का यह पहला मामला है.
Coronavirus India: कोरोनावायरस पर CM अरविंद केजरीवाल का बयान

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की जनता, उनकी सरकार और केन्द्र ने साथ में मिलकर कोरोनावायरस संक्रमण पर विजय पाई है लेकिन यह लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई है. केजरीवाल ने बुराड़ी में 450 बिस्तरों वाले दिल्ली सरकार के एक अस्पताल का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उद्घाटन करते हुए कहा कि पिछले एक महीने में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस संबंधी मानकों में सुधार हुआ है.
Coronavirus India: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 65 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में 65 और लोगों के शनिवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1000 के पार पहुंच गई. राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल. जम्पा ने बताया कि राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1056 हो गए हैं. शनिवार को संक्रमित पाए गए लोगों में 33 सुरक्षाकर्मी हैं.
Coronavirus India: राजस्थान में कोरोना संक्रमण से 6 और मौत, 557 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोनावायरस से शनिवार को 6 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 608 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में 557 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 34,735 हो गई है, जिनमें से 9,470 रोगी उपचाराधीन हैं.
Coronavirus India: 'कोरोनावायरस जांच और कोविड केंद्रों की साफ-सफाई पर तुरंत ध्यान दे सरकार'

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बसपा सुप्रीमो मायावती ने कोरोना महामारी के प्रसार पर चिंता जताते हुए शनिवार को कहा कि प्रदेश सरकार को कोरोनावायरस की जांच और कोविड केंद्रों की साफ-सफाई पर तुरंत ध्यान देना चाहिए. इस बाबत मायावती ने ट्वीट किया, 'देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के दिन-प्रतिदिन बढ़ने से यहां की जनता जिस प्रकार से चिंतित व त्रस्त है. उसके मद्देनजर कोरोना टेस्टिंग, अस्पतालों में सुविधा व कोविड केंद्रों की साफ-सफाई आदि पर सरकार तुरंत उचित ध्यान दे, बीएसपी की यह मांग है.'
Coronavirus India: मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे #COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ.'
Coronavirus India: महाराष्ट्र में 8232 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, महाराष्ट्र पुलिस ने जानकारी दी है कि अभी तक 8232 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. 1825 एक्टिव केस हैं. 6314 मरीज ठीक हो चुके हैं और 93 पुलिसकर्मियों की अब तक मौत हुई है.
Coronavirus India: ओडिशा में कोविड-19 के 1320 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में कोविड-19 के 1320 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले 24,000 के पार हो गए हैं. 10 और संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या 130 हो गई है.
Coronavirus India: झारखंड में कोरोना के 377 नए मामले

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि 377 नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 7627 हो गई है. प्रदेश में 4197 एक्टिव केस हैं और अब तक 3354 लोग ठीक हो चुके हैं. कुल 76 लोगों की मौत हुई है.
Coronavirus Updates: 24 घंटों में इन 5 राज्यों से सामने आए कोरोना के सबसे ज्यादा मामले

NDTV संवाददाता के अनुसार, पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 9615 मामले सामने आए और 278 लोगों की मौत हुई है. वहीं आंध्र प्रदेश में 8147 मामले और 49 लोगों की मौत, तमिलनाडु में 6785 मामले और 88 मरीजों की मौत, कर्नाटक में 5007 मामले और 108 की मौत और उत्तर प्रदेश में 2667 और 59 लोगों की मौत हुई है.
Coronavirus Updates: 24 जुलाई को सबसे ज्यादा सैंपल टेस्ट किए गए

NDTV संवाददाता के अनुसार, ICMR ने जानकारी दी है कि 24 जुलाई को सबसे ज्यादा 4,20,898 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अब तक 1,58,49,068 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. बता दें कि देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आज सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13,36,861 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 48,916 नए मामले सामने आए हैं.
Coronavirus Updates: देश में 24 घंटे में कोरोना के 48916 नए मामले

NDTV संवाददाता के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13,36,861 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 48,916 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 757 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. 8,49,432 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक कुल 31,358 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 63.53 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 11.62 प्रतिशत है.
Coronavirus India: राजस्थान में कोरोना से 8 और मौत, 958 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान में कोरोना संक्रमण से शुक्रवार को 8 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 602 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में 958 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की अब तक की कुल संख्या 34,178 हो गई है, जिनमें से 9029 रोगियों का उपचार चल रहा है.
Coronavirus India: झारखंड में कोरोना के 398 नए मामले, 9 और मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के संक्रमण से रांची में तीन और जमशेदपुर में दो और व्यक्तियों समेत नौ लोगों की मौत हो गई, जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 76 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 398 नए मामले सामने आए हैं, जिन्हें मिलाकर संक्रमितों की कुल संख्या 7564 हो गई.
Coronavirus Updates: छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 426 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 426 और लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6819 हो गई है. राज्य में पिछले दो दिनों में कोरोना से संक्रमित 7 लोगों की मृत्यु हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज कुल 426 नए लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है. राज्य में एक ही दिन में कोरोना संक्रमण की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है.
Coronavirus India: बिहार में कोरोना के 1820 नए मामले

NDTV संवाददाता के अनुसार, बिहार में शुक्रवार को कोरोना के सर्वाधिक 1820 मरीज मिले और 7 लोगों की मौत हुई. राजधानी पटना में ही 553 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. राज्य सरकार का दावा है कि शुक्रवार को 1873 लोग ठीक भी हुए हैं. एक मरीज ने AIIMS पटना में आत्महत्या कर ली.
हरियाणा में कोविड-19 से चार और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या शुक्रवार को 382 हो गई. वहीं इसके 780 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 29,755 है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन में बताया कि कोरोना वायरस से बेहद प्रभावित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र गुड़गांव में एक व्यक्ति की मौत हुई.

छत्तीसगढ़ में 426 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6819 हो गई है. राज्य में पिछले दो दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित सात लोगों की मृत्यु हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज कुल 426 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.
झारखंड उच्च न्यायालय ने राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा पर्याप्त व्यवस्था नहीं किए जाने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा कि राज्य में वर्तमान हालात भारी अव्यवस्था की ओर इशारा कर रहे हैं. मुख्य न्यायाधीश डा. रविरंजन और न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की पीठ ने शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए उक्त टिप्पणी की.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: