Coronavirus Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 71,365 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट दर 4.54% है. देश में एक्टिव केस साढ़े आठ लाख के पार हो गए हैं. वर्तमान में एक्टिव केस 8,92,828 हैं. वहीं रिकवरी रेट 96.70 प्रतिशत है.
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 1,217 मामले सामने आए. इनमें से केरल में 824 और महाराष्ट्र में 57 मौतें दर्ज की गई हैं. आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 5,05,279 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 1,43,155, केरल में 59,939, कर्नाटक में 39,447, तमिलनाडु में 37,809, दिल्ली में 26,010, उत्तर प्रदेश में 23,343 और पश्चिम बंगाल में 20,884 लोगों की मौत हुई.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 170.87 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 1,72,211 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होनेवाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,10,12,869 हो गई है. पॉजिटिविटी रेट दर 4.54% है. वहीं अबतक 74.46 करोड़ कोरोना टेस्ट हुआ है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 9,943 हो गए. स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. (भाषा)
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,72,211 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होनेवाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,10,12,869 हो गई है.