Coronavirus India Live Updates:पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1217 लोगों की हुई मौत

Coronavirus Live Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 71,365 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट दर 4.54% है. देश में एक्टिव केस साढ़े आठ लाख के पार हो गए हैं. 

Coronavirus India Live Updates:पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1217 लोगों की हुई मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 71,365 नए मामले दर्ज किए गए हैं

Coronavirus Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 71,365 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट दर 4.54% है. देश में एक्टिव केस साढ़े आठ लाख के पार हो गए हैं. वर्तमान में एक्टिव केस 8,92,828 हैं. वहीं रिकवरी रेट 96.70 प्रतिशत है. 

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 1,217 मामले सामने आए. इनमें से केरल में 824 और महाराष्ट्र में 57 मौतें दर्ज की गई हैं. आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 5,05,279 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 1,43,155, केरल में 59,939, कर्नाटक में 39,447, तमिलनाडु में 37,809, दिल्ली में 26,010, उत्तर प्रदेश में 23,343 और पश्चिम बंगाल में 20,884 लोगों की मौत हुई. 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है. 

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 170.87 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 1,72,211 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होनेवाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,10,12,869 हो गई है. पॉजिटिविटी रेट दर 4.54% है. वहीं अबतक 74.46 करोड़ कोरोना टेस्ट हुआ है.

Feb 09, 2022 15:14 (IST)
जिनकी कोरोना से मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां : स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं
Feb 09, 2022 13:03 (IST)
अंडमान-निकोबार द्वीप में कोरोना के 18 मामले
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 9,943 हो गए. स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. (भाषा)
Feb 09, 2022 10:14 (IST)
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,72,211 लोग ठीक हुए हैं
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,72,211 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होनेवाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,10,12,869 हो गई है.
Feb 09, 2022 09:08 (IST)
अंडमान और निकोबार में कोरोना के 178 एक्टिव केस
अंडमान और निकोबार में कोरोना के 178 एक्टिव केस हैं. वहीं अबतक 129 लोगों ने कोरोना से जान गवाई है. 

Feb 09, 2022 07:17 (IST)
कर्नाटक में कोविड-19 के 4,452 नये मामले, 51 की मौत
कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 4,452 नये मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से 51 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अभी तक कुल 39,06,761 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और संक्रमण से 39,447 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है.

अस्पतालों से आज 19,067 लोगों को छुट्टी मिलने के साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमण मुक्त हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 37,94,866 हो गई है. (भाषा)
Feb 09, 2022 06:04 (IST)
दिल्ली में कोरोना के 1,114 नये मामले सामने आये
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,114 नये मामले सामने आये और महामारी से 12 और लोगों की मौत हो गई. संक्रमण दर गिरकर 2.28 प्रतिशत रही। राष्ट्रीय राजधानी में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,46,198 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 26,010 पर पहुंच गई. (भाषा)
Feb 09, 2022 06:02 (IST)
केरल सरकार ने कोविड-19 प्रतिबंधों में ढील देने का फैसला किया
केरल सरकार ने मंगलवार को कोविड-19 पाबंदियों में ढील देने का फैसला किया और राज्य के स्कूलों और कॉलेजों को फरवरी के अंत से पूर्ण रूप से संचालन के लिए तैयार रहने को कहा. 

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में हुई कोविड-19 मूल्यांकन बैठक में स्कूलों को इस महीने के अंत तक तैयार होने का निर्देश दिया गया है. (भाषा)