देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के नए मामलों में एक फिर तेजी देखने को मिल रही है. कुछ दिन पहले तक 30 हजार के नीचे आ रहे मामले अब 45 हजार के पार पहुंच गए हैं, जो चिंता का विषय है. इस बीच, देश में तीसरी लहर की आशंका भी जताई जा रही है. देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 46,759 नए मामले सामने आए हैं. कल (शुक्रवार) यह आंकड़ा 44,658 पर था. नए मामलों के साथ ही देशभर में कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 26 लाख 49 हजार 947 हो गई है. बीते 24 घंटे के दौरान 509 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है.
पिछले 24 घंटे के दौरान नए मामलों में तेजी और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से देश में एक्टिव केस भी बढ़े हैं. देश में एक्टिव केस, कुल मामलों के 1.10 फीसदी पर हैं. फिलहाल, देशभर में 3, 59, 775 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.
देश में रिकवरी रेट 97.56 फीसदी दर्ज की गई है. अब तक देशभर में कुल 3,18,52,802 लोग इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में ठीक हुए मरीजों की संख्या 31,374 है.
वैक्सीनेशन की बात की जाए तो सरकार टीकाकरण बढ़ाने पर जोर दे रही है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड एक करोड़ से ज्यादा टीके लगे हैं. कुल टीकाकरण का आंकड़ा 62.29 करोड़ डोज पहुंच चुका है.
Here are Live Updates on Coronavirus Cases in Hindi
गोवा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 80 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1,73,606 हो गए. इसके साथ ही पिछले एक दिन में राज्य में महामारी से किसी की भी मौत नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब तक कोविड-19 से 3,191 मरीजों की मौत हो चुकी है. गोवा में अब तक कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद 1,69,480 लोग ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 935 मरीज उपचाराधीन हैं.