Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,531 नए मामले दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 34,793,333 पहुंच गई है. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या की बात करें तो यह घटकर 75,841 रह गई है. पिछले 24 घंटे में 7,141 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, इसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 34,237,495 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 315 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. कोविड-19 से अब तक 479,997 लोगों की मौत हो चुकी है. वैक्सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 29,93,283 वैक्सीन डोज लगाई गई हैं, अब तक कुल 1,41,70,25,654 डोज लगाई जा चुकी हैं. कोरोना के नए वैरिएंट Omicron की बात करें तो देश में इसके कुल 578 मामले हो चुके हैं, जिनमें से 151 मरीज़ ठीक भी हो गए. Omicron के ये मामले 19 राज्यों दर्ज किए गए हैं. सबसे ज्यादा केस दिल्ली में 142 और दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 141 हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 49 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया. इसके बाद राज्य में कुल मामले 10,07,672 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 13,598 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 204 नए मामले आए, जो 19 जून के बाद से एक दिन में सबसे अधिक हैं. 19 जून को संक्रमण के 228 मामले सामने आए थे. नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,29,563 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 24 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 73 हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अहमदाबाद शहर में 13 और लोग संक्रमित मिले, जिनमें नौ विदेश यात्रा करके लौटे हैं जबकि चार का कोई यात्रा इतिहास नहीं है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से 26 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में इस नए स्वरूप के चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 167 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा घोषित ''चिंताजनक स्वरूप''ओमीक्रोन के 11 मामले अकेले मुंबई में आए हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 के 289 नये मामले आए और संक्रमण से चार लोगों की मौत हुई है. राज्य में अभी तक कुल 30,04,876 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और संक्रमण से 38,316 लोगों की मृत्यु होने की पुष्टि हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए, जो कि दूसरी लहर में सामने आने वाले दैनिक मामलों की सबसे कम संख्या है. वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटे में महामारी से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 20,76,546 हो गए और मृतकों की संख्या 14,490 पर पहुंच गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में लगातार दूसरे दिन सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो हजार से कम नए मामले सामने आए. राज्य में संक्रमण के 1,636 नए मामले आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 52,24,929 हो गए.
मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 809 नए मामले सामने आए हैं और तीन मरीजों की मौत हुई है. मुंबई में क्रिसमस के दौरान जुहू बीच समेत कई इलाकों में उमड़ी भारी भीड़ के बीच मुंबई में कोरोना के ये नए मरीज मिले हैं. हालांकि पिछले दिन रविवार के मुकाबले मुंबई में केस थोड़ा घटे हैं.
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खौफ के बीच दिल्ली में कोविड-19 के नए मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश की राजधानी में पिछले 24 घंटों में 331 केस दर्ज किए गए. करीब साढ़े 6 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना मामले हैं. 6 जून के बाद से दिल्ली में यह सबसे ज्यादा कोरोना केस हं और 2 जून के बाद से सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है. 6 जून को भी 331 केस आए थे और 2 जून को पॉजिटिविटी रेट 0.78 था.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर सोमवार चिंता प्रकट की तथा नये स्वरूप ओमीक्रोन के चलते उत्पन्न नये संकट की आशंका के बीच कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए टीकाकरण की गति तेज करने एवं प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया.
पुडुचेरी में सोमवार को कोविड-19 के 10 नये मामले आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1.29 लाख से अधिक हो गए. ये सभी 10 नए मामले पुडुचेरी क्षेत्र में पाए गए जबकि माहे, कराईकल और यनम में एक भी नया मामला नहीं मिला. संक्रमण के नए मामलों का पता 635 नमूनों की जांच के बाद चला.