Coronavirus India Updates: छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 49 नए मामले, एक की मौत

Coronavirus India Updates: देश में पिछले 24 घंटे में 7,141 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, इसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 34,237,495 हो गई है.

Coronavirus India Updates: छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 49 नए मामले, एक की मौत

सक्रिय मरीजों की संख्या की बात करें तो यह घटकर 75,841 रह गई है. (प्रतीकात्मक फोटो)

Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,531 नए मामले दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 34,793,333 पहुंच गई है. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या की बात करें तो यह घटकर 75,841 रह गई है. पिछले 24 घंटे में 7,141 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, इसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 34,237,495 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 315 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. कोविड-19 से अब तक 479,997 लोगों की मौत हो चुकी है. वैक्सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 29,93,283 वैक्सीन डोज लगाई गई हैं, अब तक कुल 1,41,70,25,654 डोज लगाई जा चुकी हैं. कोरोना के नए वैरिएंट Omicron की बात करें तो देश में इसके कुल 578 मामले हो चुके हैं, जिनमें से 151 मरीज़ ठीक भी हो गए. Omicron के ये मामले 19 राज्यों दर्ज किए गए हैं. सबसे ज्यादा केस दिल्ली में 142 और दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 141 हैं.

Dec 27, 2021 23:57 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 49 नए मामले, एक की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 49 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया. इसके बाद राज्य में कुल मामले 10,07,672 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 13,598 हो गई है.
Dec 27, 2021 22:25 (IST)
गुजरात में कोविड-19 के 204 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 204 नए मामले आए, जो 19 जून के बाद से एक दिन में सबसे अधिक हैं. 19 जून को संक्रमण के 228 मामले सामने आए थे. नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,29,563 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Dec 27, 2021 21:05 (IST)
गुजरात में ओमीक्रोन 24 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 24 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 73 हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अहमदाबाद शहर में 13 और लोग संक्रमित मिले, जिनमें नौ विदेश यात्रा करके लौटे हैं जबकि चार का कोई यात्रा इतिहास नहीं है.
Dec 27, 2021 20:57 (IST)
महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के 26 नए मामले आए, नए स्वरूप से कुल संक्रमितों की संख्या 167 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से 26 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में इस नए स्वरूप के चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 167 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा घोषित ''चिंताजनक स्वरूप''ओमीक्रोन के 11 मामले अकेले मुंबई में आए हैं.
Dec 27, 2021 20:46 (IST)
कोविड-19 : कर्नाटक में 289 नये मामले, संक्रमण से और चार लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 के 289 नये मामले आए और संक्रमण से चार लोगों की मौत हुई है. राज्य में अभी तक कुल 30,04,876 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और संक्रमण से 38,316 लोगों की मृत्यु होने की पुष्टि हुई है.
Dec 27, 2021 20:16 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए, जो कि दूसरी लहर में सामने आने वाले दैनिक मामलों की सबसे कम संख्या है. वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटे में महामारी से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 20,76,546 हो गए और मृतकों की संख्या 14,490 पर पहुंच गई.
Dec 27, 2021 19:47 (IST)
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,636 नए मामले, 236 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में लगातार दूसरे दिन सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो हजार से कम नए मामले सामने आए. राज्य में संक्रमण के 1,636 नए मामले आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 52,24,929 हो गए.
Dec 27, 2021 19:21 (IST)
मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 809 नए मामले, 3 मरीजों की मौत
मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 809 नए मामले सामने आए हैं और तीन मरीजों की मौत हुई है. मुंबई में क्रिसमस के दौरान जुहू बीच समेत कई इलाकों में उमड़ी भारी भीड़ के बीच मुंबई में कोरोना के ये नए मरीज मिले हैं. हालांकि पिछले दिन रविवार के मुकाबले मुंबई में केस थोड़ा घटे हैं.
Dec 27, 2021 19:19 (IST)
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर लगातार दूसरे दिन 0.5% से ज़्यादा, पिछले 24 घंटे में 331 केस
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खौफ के बीच दिल्‍ली में कोविड-19 के नए मरीजों की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश की राजधानी में पिछले 24 घंटों में 331 केस दर्ज किए गए. करीब साढ़े 6 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना मामले हैं. 6 जून के बाद से दिल्‍ली में यह सबसे ज्यादा कोरोना केस हं और 2 जून के बाद से सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है. 6 जून को भी 331 केस आए थे और 2 जून को पॉजिटिविटी रेट 0.78 था.
Dec 27, 2021 18:57 (IST)
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने कोविड-19 मामलों में वद्धि के मद्देनजर टीकाकरण की गति बढ़ाने पर जोर दिया
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर सोमवार चिंता प्रकट की तथा नये स्वरूप ओमीक्रोन के चलते उत्पन्न नये संकट की आशंका के बीच कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए टीकाकरण की गति तेज करने एवं प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया.
Dec 27, 2021 16:38 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 10 नये मामले आए सामने
पुडुचेरी में सोमवार को कोविड-19 के 10 नये मामले आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1.29 लाख से अधिक हो गए. ये सभी 10 नए मामले पुडुचेरी क्षेत्र में पाए गए जबकि माहे, कराईकल और यनम में एक भी नया मामला नहीं मिला. संक्रमण के नए मामलों का पता 635 नमूनों की जांच के बाद चला.
Dec 27, 2021 14:54 (IST)
इंदौर में ओमिक्रॉन संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के नमूने लिए गए
मध्यप्रदेश के इंदौर में स्वास्थ्य विभाग ने नौ ओमिक्रॉन संक्रमितों के संपर्क में आए कुल 164 लोगों के नमूने लेकर कोविड-19 की जांच के लिए भेजे हैं. (भाषा) 
Dec 27, 2021 12:59 (IST)
अंडमान निकोबार में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले
अंडमान निकोबार द्वीप समूह में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 7,714 हो गए.  उन्होंने बताया कि इस दौरान दो और मरीज संक्रमण मुक्त हो गए. केंद्र शासित क्षेत्र में कोविड से अब तक कुल 7,576 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. (भाषा)
Dec 27, 2021 12:14 (IST)
देश में पिछले 24 घंटे में 29 लाख से ज्‍यादा वैक्‍सीन लगाई गई
देश में कोरोना रोधी वैक्सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 29,93,283 वैक्सीन डोज लगाई गई हैं, देश में राष्‍ट्रव्‍यापी वैक्‍सीनेशन अभियान के तहत अब तक कुल 1,41,70,25,654 डोज लगाई जा चुकी हैं. 

Dec 27, 2021 11:44 (IST)
मिजोरम में बीते 24 घंटे के दौरान 72 नए मामले सामने आए
मिजोरम में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 72 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्‍य में कोविड के मामले बढ़कर 1,40,564 हो गई है. वहीं राज्‍य में दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 10.45 हो गई है. 

Dec 27, 2021 11:24 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक नया मामला आया
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक नया मामला आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 55,332 हो गई. अब कोविड-19 के 16 मरीज उपचाराधीन हैं. अभी तक 55,036 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. (भाषा) 
Dec 27, 2021 10:55 (IST)
देश के 19 राज्‍यों में पहुंचा ओमिक्रॉन, दिल्‍ली में सर्वाधिक मामले आए सामने
ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं. कुल 578 मामलों में से दिल्ली में सर्वाधिक 142, इसके बाद महाराष्ट्र में 141, केरल में 57, गुजरात में 49, राजस्थान में 43 और तेलंगाना में 41 मामले सामने आए हैं. (भाषा)
Dec 27, 2021 10:12 (IST)
देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले बढ़कर 578 हुए
देश में बीते 24 घंटे के दौरान ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले बढ़कर 578 हो गए हैं. हालांकि इनमें से अब तक 151 लोग ठीक भी हो चुके हैं. 
Dec 27, 2021 09:40 (IST)
ठाणे में कोविड-19 के 178 नए मामले, दो और मरीजों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 178 नए मरीज सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,72,228 हो गई, जबकि दो और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 11,607 पर पहुंच गई है. ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है. (भाषा) 
Dec 27, 2021 09:02 (IST)
Covaxin ने ट्रायल के दौरान बच्चों में अच्छा इम्यून रेस्‍पोंस दिखाया : Covid पैनल चीफ
कोविड-19 वर्किंग ग्रुप ऑफ द नेशनल टेक्नीकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन के चेयरमैन डॉक्टर एन के अरोड़ा ने कहा कि ट्रायल में कोवैक्सीन ने बच्चों में काफी अच्छा इम्यून रेस्‍पोंस दिखाया  है. 

Dec 27, 2021 08:10 (IST)
संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए सक्रिय भागीदारी की जरूरत : जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल
कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर की आशंका के बीच जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि इसके रोकथाम के प्रयासों में समुदायों और स्वास्थ्य कर्मियों की सक्रिय भागीदारी की जरूरत है. (भाषा) 
Dec 27, 2021 05:59 (IST)
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने एएनआई को बताया है कि केरल में Omicron के 19 और मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 57 हो गई है. 
Dec 27, 2021 05:57 (IST)
COVID19 टास्क फोर्स के अध्यक्ष डॉ एन के अरोड़ा ने एएनआई से कहा है कि 12 से18 वर्ष की आयु के बच्चे वयस्कों की तरह व्यवहार करते हैं. भारत में कोविड-19 से होने वाली मौतों में से लगभग 2/3 इसी आयु वर्ग के हैं. इसलिए किशोरों को संरक्षित करने की आवश्यकता है. वे घूमते रहते हैं और इसलिए उनके संक्रमित होने का खतरा अधिक है. 
Dec 27, 2021 05:55 (IST)
समाचार एजेंसी एएनआई से भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में प्रयासों के बावजूद टीकाकरण तय सीमा तक नहीं हुआ है. ओमिक्रॉन के मामलों में वृद्धि को देखते हुए केंद्र ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय को मार्गदर्शन देने के लिए 10 राज्यों में टीमें भेजने का फैसला किया है. इसमें कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए और राज्य को सहयोग करना चाहिए.
Dec 27, 2021 05:53 (IST)
कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर की आशंका के बीच जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को कहा कि इसके रोकथाम के प्रयासों में समुदायों और स्वास्थ्य कर्मियों की सक्रिय भागीदारी की जरूरत है. सिन्हा ने सामुदायिक सेवा में लगे गैर सरकारी संगठनों और कार्यकर्ताओं से भी आगे आने और नशीली दवाओं के खतरे के खिलाफ लड़ाई में सरकार के प्रयासों को पूरा करने का आग्रह किया.