3 years ago
नई दिल्ली:
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 11,499 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,05,844 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,21,881 रह गई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में 255 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,13,481 हो गई. देश में अभी 1,21,881 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.28 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 12,354 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.52 प्रतिशत हो गई है.
लद्दाख में कोविड-19 के 24 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, लद्दाख में कोविड-19 के 24 नये मामले सामने आए जिसके बाद यहां कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,971 हो गयी. बीते 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 228 पर स्थिर रही. अधिकारियों के मुताबिक लद्दाख में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 230 हो गयी है.
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 177.13 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.
भारत में संक्रमण की दैनिक दर 1.01 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.36 प्रतिशत दर्ज की गई. देश में अब तक कुल 4,22,70,482 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है.
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 11, 499 नए मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 11, 499 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,29,05,844 हो गई, वहीं 255 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,13,481 हुई. कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1, 21,881 हो गई है.
झारखंड में सिनेमा, मॉल खोलने की अनुमति, सात मार्च से खुलेंगे स्कूल
झारखंड में कोविड के मामलों में कमी आने के बाद सरकार ने तत्काल प्रभाव से सभी सिनेमाघर, पार्क, रेस्तरां, शॉपिंग मॉल, स्वीमिंग पूल तथा स्टेडियम को पूरी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी है. सरकार ने राज्य के सभी 24 जिलों के स्कूलों, कॉलेजों तथा कोचिंग संस्थानों को सात मार्च से सामान्य रूप से कक्षाओं का संचालन करने की अनुमति दे दी है. (भाषा)
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 216 नए मामले सामने आए
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 216 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में शुक्रवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या 11,50,539 हो गई. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को 34 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई वहीं 281 लोगों ने घरों में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई है. (भाषा)