3 years ago
नई दिल्ली:
Coronavirus India Updates: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,877 नए केस दर्ज किए गए हैं. यह कल के मुकाबले 11 फीसदी कम हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 172.81 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. भारत में वर्तमान में एक्टिव केस 5,37,045 हैं. वहीं रिकवरी रेट वर्तमान में 97.55 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 1,17,591 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,15,85,711 हो गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 3.17% है. विकली पॉजिटिविटी रेट 4.46% है. अब तक कुल 75.07 करोड़ कोरोना टेस्ट हुआ है. पिछले 24 घंटों में 14,15,279 कोरोना जांच हुई है.
उत्तर प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू में एक घंटे की ढील
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 संक्रमण के चलते चल रहे रात्रिकालीन कर्फ्यू में एक घंटे की ढील दी है. अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया, ''रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 10 बजे के बजाय अब 11 बजे रात से सुबह छह बजे तक लागू होगा." (भाषा)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 42 नए मामले मिले
अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 42 नए मामले आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 63,982 हो गई है. अभी 695 मरीज कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं. (भाषा)
बांग्लादेश के नए बल्लेबाजी कोच सिडन्स कोविड पॉजिटिव
बांग्लादेश के नव नियुक्त बल्लेबाजी कोच जेमी सिडन्स कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के एश्वेल प्रिंस के इस हफ्ते की शुरुआत में इस्तीफा देने के बाद आस्ट्रेलिया के 57 साल के सिडन्स को उनके स्थान पर बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था. (भाषा)
ठाणे में कोविड-19 के 179 नए मामले, तीन और मरीजों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 179 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,07,066 हो गई है. साथ ही तीन और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 11,845 हो गई.
कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 5.37 लाख
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के सक्रिय मामले घटे हैं. अब देश में कोरोना के कुल 5,37,045 सक्रिय मामले हैं.
देश में 50 हजार से कम हुए दैनिक मामले, कल के मुकाबले 11 फीसदी कम
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामले बीते कई दिनों बाद 50 हजार से कम हुए हैं. कोरोना के बीते 24 घंटे में 44,877 नए केस दर्ज किए गए हैं. यह कल से 11% कम हैं.
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 180 नए मामले
झारखंड में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 180 नए मामले सामने आए. झारखंड सरकार के आंकड़ों के अनुसार 47 केस राजधानी रांची से और 64 मामले जमशेदपुर से सामने आए. राज्य में अब तक कुल 433134 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि कुल 425953 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राज्य में संक्रमण से अब तक कुल 5314 लोगों की मौत हुई है.(भाषा)
बिहार में समाप्त की जाएंगी कोविड-19 संबंधी पाबंदियां
बिहार सरकार ने कोविड-19 के मद्देनजर लगाए गए सभी प्रतिबंधों को हटाने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को हुई आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया. नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि कोविड-19 संबंधी नए दिशा-निर्देश 14 फरवरी से लागू होंगे. राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि जिन प्रतिबंधों को हटा दिया गया है, उनमें शादियों और अंतिम संस्कार में अधिकतम 200 लोगों की उपस्थिति का नियम भी शामिल है. इसके अलावा स्कूलों को सभी कक्षाओं के लिए पूरी तरह से खोल दिया गया है.(भाषा)
कर्नाटक में कोविड-19 संक्रमण के 3,202 नए मामले
कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 3,202 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39,24,297 हो गई, जबकि 38 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की संख्या 39,613 हो गई.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 8,988 रोगी संक्रमणमुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 38,45,903 हो गई. कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 38,747 हो गई है.(भाषा)
कोविड-19 से तमिलनाडु में 17 मरीजों की मौत
तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 2,812 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 34,33,966 हो गई. संक्रमण से 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 37,904 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार तमिलनाडु में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 11,154 मरीज संक्रमणमुक्त हो गए. तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 47,643 हो गई है.(भाषा)
तेलंगाना में कोरोना के 683 नए मामले
तेलंगाना में शनिवार को कोविड-19 के 683 नए मामले सामने आए. इसके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7.83 लाख हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन के मुताबिक, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) क्षेत्र में संक्रमण के सर्वाधिक 168 नए मामले सामने आए. इसके बाद मेडचल मल्काजगिरी में 53 जबकि नलगोंडा में 46 नए मामले मिले. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 13,674 है और मृत्यु दर 0.52 प्रतिशत है. (भाषा)