विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2020

बेजान पड़ी अर्थव्यवस्था को भी है अब टीके का इंतजार

सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था जब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही थी तो कोरोना वायरस ने सब कुछ चौपट कर दिया है. पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर इसका तेजी से असर पड़ा है. डिमांड और सप्लाई की चैन टूट गई है और जिसकी वजह से दुनिया भर में लोगों की नौकरियां जा रही हैं.

बेजान पड़ी अर्थव्यवस्था को भी है अब टीके का इंतजार
आकलन और संभावनाएं’ 2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट का हिस्सा हैं.
नई दिल्ली:

सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था जब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही थी तो कोरोना वायरस ने सब कुछ चौपट कर दिया है. पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर इसका तेजी से असर पड़ा है. डिमांड और सप्लाई की चैन टूट गई है और जिसकी वजह से दुनिया भर में लोगों की नौकरियां जा रही हैं. वहीं भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से आशंका जताई गई है कि इस महामारी की वजह से देश की संभावित वृद्धि दर की क्षमता नीचे आएगी. आरबीआई का कहना है कि  कोविड-19 महामारी के बीच भारत को सतत वृद्धि की राह पर लौटने के लिए गहरे और व्यापक सुधारों की जरूरत है. 

रिजर्व बैंक ने अपने 'आकलन और संभावनाओं' में कहा है कि कोविड-19 महामारी ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से 'तोड़' दिया है. भविष्य में वैश्विक अर्थव्यवस्था का आकार इस बात पर निर्भर करेगा कि इस महामारी का फैलाव कैसा रहता है, यह महामारी कब तक रहती है और कब तक इसके इलाज का टीका आता है. केंद्रीय बैंक का ‘आकलन और संभावनाएं' 2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट का हिस्सा हैं. 

रिजर्व बैंक ने कहा कि एक बात जो उभरकर आ रही है, वह यह है कि कोविड-19 के बाद की दुनिया बदल जाएगी और एक नया 'सामान्य' सामने आएगा.  रिजर्व बैंक ने कहा, 'महामारी के बाद के परिदृश्य में गहराई वाले और व्यापक सुधारों की जरूरत होगी. उत्पाद बाजार से लेकर वित्तीय बाजार, कानूनी ढांचे और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के मोर्चे पर व्यापक सुधारों की जरूरत होगी. तभी आप वृद्धि दर में गिरावट से उबर सकते हैं और अर्थव्यवस्था को वृहद आर्थिक और वित्तीय स्थिरता के साथ मजबूत और सतत वृद्धि की राह पर ले जा सकते हैं'.

रिजर्व बैंक ने कहा कि शेष दुनिया की तरह भारत में भी संभावित वृद्धि की संभावनाएं कमजोर होंगी. कोविड-19' के बाद के परिदृश्य में प्रोत्साहन पैकेज और नियामकीय रियायतों से हासिल वृद्धि को कायम रखना मुश्किल होगा, क्योंकि तब प्रोत्साहन हट जाएंगे.

रिजर्व बैंक ने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार भी कुछ अलग होगा. वैश्विक वित्तीय संकट कई साल की तेज वृद्धि और वृहद आर्थिक स्थिरता के बाद आया था. वहीं कोविड-19 ने ऐसे समय अर्थव्यवस्था को झटका दिया है, जबकि पिछली कई तिमाहियों से यह सुस्त रफ्तार से आगे बढ़ रही थी.


 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com