
Coronavirus: कोरोना वायरस (COVID-19) के प्रसार को रोकने के लिए देश में फाइनेंशियल इमरजेंसी लगाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल सुनवाई टाल दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस पर सुनवाई का अभी सही समय नहीं है लिहाजा बाद में सुनवाई करेंगे. याचिका में संविधान के अनुच्छेद 360 के तहत वित्तीय आपातकाल की घोषणा के लिए निर्देश की मांग की गई है.
सेंटर फॉर एकाउंटेबिलिटी एंड सिस्टमिक चेंज (CASC) की ओर से यह याचिका दायर की गई है. याचिका में देश में हालात के मद्देनजर वित्तीय आपातकाल लगाने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि राज्यों और स्थानीय अधिकारियों द्वारा मनमानी कार्रवाई की जा रही है. देश में कानून के शासन को बनाए रखने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए फाइनेंशियल इमरजेंसी लगाई जानी चाहिए.
याचिका में कहा गया है कि राष्ट्रव्यापी तालाबंदी के कारण लोगों के कई मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है. इनमें स्वतंत्र रूप से आने-जाने का अधिकार शामिल है. न्यायालयों के लॉकडाउन और बंद होने के कारण, न्याय का मौलिक अधिकार भी बाधित हो रहा है. इसलिए वित्तीय आपातकाल की घोषणा की आवश्यकता है और इस महामारी को 2005 के आपदा प्रबंधन अधिनियम को लागू करने से ही नहीं रोका जा सकता है.
VIDEO : देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1397 हुई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं