Coronavirus Cases In India: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 17656 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1540 नए मामले सामने आए हैं और 40 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 559 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 2842 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि 20 अप्रैल यानी आज से लॉकडाउन के दौरान उन इलाकों में कुछ छूट भी दी गई हैं, जहां कोरोना के मामले कम हैं.
'भारत में कोरोना के 80 % मामलों में नहीं दिखे लक्षण'
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) कोरोना से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. आईसीएमआर के वरिष्ठ वैज्ञानिक रमन आर गंगाखेडकर ने एनडीटीवी को दिए साक्षात्कार में बताया कि कोरोना के 80 प्रतिशत मामलों में संक्रमण के लक्षण नहीं दिखे. यह हमारे लिए चिंता का विषय है. लॉकडाउन से फायदा के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे भारत को लाभ हुआ है. कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या कब सबसे ज्यादा होगी इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मई के दूसरे हफ्ते में ऐसा संभव हो सकता है. हमें दिशा का पता चल जाएगा. हाालंकि. भारत में कोरोना के मामलों की संख्या बहुत ज्यादा ऊंचे स्तर पर नहीं होगी.
लॉकडाउन को लेकर केंद्र का राज्यों को सख्त पत्र
देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) को लेकर उसकी ओर से जारी गाइडलाइंस (Guidelines) को राज्य और केंद्र शासित प्रदेश, शिथिल (Dilute) नहीं कर सकते और इस अवधि के दौरान राज्य अपनी गतिविधियों की इजाजत नहीं दे सकते. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में केंद्रीय गृह सचिव ने कहा है कि केवल उन्हीं गतिविधियों/सेवाओं को संचालन की अनुमति दी जाती है जिसकी इजाजत केंद्र सरकार ने अपनी दिशानिर्देशों में दी है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने आज से आंशिक रूप से उन क्षेत्रों में कुछ गतिविधियों/सेवाओं को खोलने की अनुमति दी है जो कोरोनावायरस से बेहद कम प्रभावित हैं.
VIDEO:लॉकडाउन गाइडलाइन पर केंद्र ने राज्यों को लिखा पत्र, दिए निर्देश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं