विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2020

कोरोना का कहर : भारत में पिछले 24 दिनों से रोजाना सामने आ रहे हैं सबसे ज्यादा मामले

देश में अब तक कोरोना से  25 लाख 83 हजार 948 मरीज ठीक हो चुके हैं.

कोरोना का कहर : भारत में पिछले 24 दिनों से रोजाना सामने आ रहे हैं सबसे ज्यादा मामले
बीते 24 घंटों में कोरोना के मामले 77 हजार से ज्यादा सामने आए
नई दिल्ली:

दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) दहशत कायम है और शायद वैक्सीन आने तक यह कायम भी रहे. फिलहाल के लिए तो 'सोशल डिस्टेंसिंग' इससे बचने का कारगर उपाय है. सभी देशों की सरकारों ने कोरोना के मद्देनजर बचाव संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. भारत (COVID-19 India Report) में भी कोरोना के आंकड़े गंभीरता की ओर इशारा कर रहे हैं. बीते 24 दिनों से सबसे ज्यादा कहर भारत पर टूट रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना सामने आने वाले मामलों की संख्या में भारत पिछले 24 दिनों से टॉप पर बना हुआ है. यानि पिछले 24 दिनों के दौरान भारत कोरोना केस की संख्या में अमेरिका और ब्राजील को पीछे छोड़ रखा है. 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, 4 अगस्त से 27 अगस्त तक लगातार भारत में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए हैं. देश में हर रोज 60 से 70 हजार के बीच कोरोना केस सामने आ रहे हैं.

भारत ने एक दिन में कोरोना के 10 लाख से अधिक नमूनों की जांच का अभूतपूर्व स्तर पार किया

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज (शुक्रवार) सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 लाख 87 हजार 500 हो चुके हैं. भारत में 30 लाख का आंकड़ा पार होने में 206 दिन का समय लगा है. बीते 24 घंटों में 77 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. 1057 लोगों की मौत हुई है.  भारत में अब तक कोरोना से मरने वालों लोगों की संख्या 61 हजार 529 हो चुकी है.

Coronavirus India LIVE Updates: 24 घंटे में COVID-19 के 69239 नए मामले, 912 मरीजों की हुई मौत

भारत में कोरोना के रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 76.27 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट देखने को मिली है, इस वक्त यह 8.57 प्रतिशत है.  देश में अब तक कोरोना से  25 लाख 83 हजार 948 मरीज ठीक हो चुके हैं.

26 अगस्त को 9,24,998 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 3,85,76,510 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए.

कोरोना से युवा भी रहें खूब सावधान!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com