विज्ञापन
This Article is From May 31, 2015

बिहार चुनाव में नीतीश को सीएम उम्मीदवार के रूप समर्थन देगी कांग्रेस : सूत्र

बिहार चुनाव में नीतीश को सीएम उम्मीदवार के रूप समर्थन देगी कांग्रेस : सूत्र
नीतीश कुमार की फाइल तस्वीर
पटना: जैसे-जैसे बिहार में विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, राजनीतिक हलचल बढ़ती जा रही है। बिहार विधानसभा चुनाव में अगर लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार गठबंधन बचाए रखने में सफल नहीं रह पाते हैं, तो कांग्रेस इस बार नीतीश के साथ जा सकती है। सूत्रों के अनुसार आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में समर्थन देगी।

सूत्रों के मुताबिक बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी ने शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी, जिसमें नीतीश को सीएम उम्मीदवार के रूप में समर्थन देने की सहमति बनी।

कांग्रेस चाहती है कि लालू और नीतीश विलय या गठबंधन के मुद्दे पर आगे बढ़ें और सभी भ्रम को दूर करें। विधानसभा चुनावों से पहले जुलाई में ही बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों के लिए चुनाव होने वाले हैं, जिसमें
जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेंगी। नीतीश द्वारा बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद जून, 2013 से कांग्रेस पार्टी उनकी सरकार को समर्थन दे रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार विधानसभा चुनाव 2015, नीतीश कुमार, कांग्रेस, लालू प्रसाद यादव, जनता परिवार, Bihar Assembly Polls 2015, Nitish Kumar, Congress, Lalu Prasad Yadav, Janata Parivaar