संप्रग सरकार के आर्थिक संचालन पर मोदी के हमले के जवाब में कांग्रेस ने कहा कि 'आलोचना एवं व्यंग्य' व्यक्तिपरक हो सकते हैं, लेकिन तथ्य वास्तविक होते हैं। पार्टी ने आंकड़े जारी करते हुए दावा किया कि संप्रग सरकार के दौरान राजग की तुलना में देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ी।
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के विकास के दावों की हवा उड़ाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि गुजरात में कर्ज बढ़ा है और मोदी शासित राज्य में जीडीपी बढ़ोतरी कम हुई है।
सिंघवी ने कहा कि जहां तक एफडीआई की बात है तो 2012 में गुजरात में केवल 100 करोड़ डॉलर एफडीआई हुआ वहीं महाराष्ट्र में 955.3 करोड़ डॉलर का विदेशी निवेश हुआ जो भाजपा शासित राज्य से नौ गुना ज्यादा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं