विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2019

कर्नाटक के सियासी संकट पर कांग्रेस का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- प्रजातंत्र का चीरहरण किया जा रहा है

Karnataka government crisis: कर्नाटक की जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन में उठा-पटक जारी है. 11 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. इस बीच कांग्रेस ने कहा है कि देश में आया राम गया राम यानि ख़रीद फ़रोख़्त की राजनीति शुरू हो गई है.

कर्नाटक के सियासी संकट पर कांग्रेस का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- प्रजातंत्र का चीरहरण किया जा रहा है
Karnataka News: कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री विधायकों के ख़रीद फ़रोख़्त के प्रतिबिंब हैं.
नई दिल्ली:

कर्नाटक की जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन में उठा-पटक जारी है. 11 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. इस बीच कांग्रेस ने कहा है कि देश में आया राम गया राम यानि ख़रीद फ़रोख़्त की राजनीति शुरू हो गई है. कर्नाटक की चुनी हुई सरकार बीजेपी को हज़म नहीं हो रही है. करोड़ों रूपए, सत्ता की ताक़त दिखा कर कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों को ख़रीदने की कोशिश की जा रही है. आप प्रजातंत्र के साथ नंगानाच नहीं कर सकते हैं. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि 12 सरकारें ऐसी हैं, जहां बीजेपी ने ख़रीद फ़रोख़्त की. अरुणाचल से ये सब शुरू हुआ. प्रधानमंत्री विधायकों के ख़रीद फ़रोख़्त के प्रतिबिंब हैं. कर्नाटक में प्रजातंत्र का चीरहरण किया जा रहा है.  

संकट में कर्नाटक सरकार! CM कुमारस्वामी विदेश में, इधर जेडीएस- कांग्रेस के 11 विधायकों ने दिया इस्तीफा

आपको बता दें कि कर्नाटक (Karnataka) में आज ही कांग्रेस और जेडीएस के 11 विधायकों ने इस्तीफ़ा दे दिया है. ये असंतुष्ट विधायक पहले स्पीकर से मिलने गए लेकिन स्पीकर घर पर नहीं मिले. उसके बाद वो राज्यपाल से मिलने पहुंचे. स्पीकर ने कहा है कि वो निजी काम से बाहर थे, लेकिन उन्होंने 11 इस्तीफ़ों की पुष्टि की है. स्पीकर ने कहा है कि कल रविवार है और वे सोमवार को इस मामले को देखेंगे. इन 11 विधायकों के अलावा एक और विधायक हैं जो कह रहे हैं कि वो इस्तीफ़ा दे सकते हैं. इन विधायकों के इस्तीफ़े के बाद कुमारस्वामी सरकार पर बहुमत खोने की नौबत में आ गई है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री एच डी कुमारास्वामी देश में नहीं हैं, वे अमेरिका गए हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
"जनता मन बना चुकी है..." हरियाणा विधानसभा चुनाव पर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा
कर्नाटक के सियासी संकट पर कांग्रेस का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- प्रजातंत्र का चीरहरण किया जा रहा है
हरियाणा विधानसभा चुनाव : BJP के बाद अब कांग्रेस भी में नेताओं ने शुरू की बगावत, पार्टी के खिलाफ ही चुनाव लड़ने का किया ऐलान
Next Article
हरियाणा विधानसभा चुनाव : BJP के बाद अब कांग्रेस भी में नेताओं ने शुरू की बगावत, पार्टी के खिलाफ ही चुनाव लड़ने का किया ऐलान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com