लोकसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) पद के लिए कांग्रेस का कोई कानूनी दावा नहीं होने संबंधी अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी की राय पर करारा प्रहार करते हुए कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को आरोप लगाया कि इस मामले में उनके (अटॉर्नी जनरल) विचार राजनीतिक आकाओं को खुश करने की कोशिश हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, 'अटॉर्नी जनरल के विचार का कोई मोल नहीं है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अटॉर्नी जनरल ने अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने वाला विचार दिया है। अटॉर्नी जनरल एक टकराववादी सरकार के पक्षपाती रुख के लिए दलील दे रहे हैं।'
उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं मालूम कि अटॉर्नी जनरल विपक्ष के नेता के मुद्दे पर किस कानून का हवाला दे रहे हैं। अटॉर्नी जरनल से कानून एवं विधि की बेहतर समझ की उम्मीद की जाती है, ऐसे विचारों की नहीं।'
गौरतलब है कि अटॉर्नी जनरल ने लोकसभा में विपक्ष के नेता पद के लिए कांग्रेस के प्रयासों को झटका देते हुए विचार व्यक्त किया है कि पार्टी के पास ऐसा दावा करने का आधार नहीं है। पहली लोकसभा से लेकर विगत में ऐसा कोई वाकया सामने नहीं आया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं