नई दिल्ली:
भाजपा से संभवत: जुड़ने जा रहे हरियाणा के सांसद बीरेंद्र सिंह को कांग्रेस ने गुरुवार की रात पार्टी की कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) से हटा दिया और वरिष्ठ नेता से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि उन्होंने भगवा पार्टी के साथ संपर्क क्यों किया।
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ बगावत करने वाले सिंह ने हाल में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी और इस तरह के संकेत हैं कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
सिंह एआईसीसी महासचिव रह चुके हैं और वह अभी राज्यसभा सदस्य हैं। अंतिम एआईसीसी फेरबदल के दौरान पार्टी की निर्णय लेने वाली शीर्ष संस्था सीडब्लूसी के वह सदस्य बनाए गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भाजपा, अमित शाह, चौधरी वीरेंद्र सिंह, कांग्रेस कार्यसमिति, BJP, Amit Shah, Choudhary Virender Singh, Congress CWC