विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2022

हम अपेक्षा कर रहे थे PM महंगाई, चीनी घुसपैठ पर जवाब देंगे लेकिन.. : कांग्रेस के बहिष्‍कार पर मल्लिकार्जुन खडगे

राज्‍यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा, 'कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई. देश के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शहादत दी तभी देश में लोकतंत्र स्थापित हुआ. देश में नया संविधान बना और प्रधानमंत्री कहते हैं कि कांग्रेस ने क्या किया?

हम अपेक्षा कर रहे थे PM महंगाई, चीनी घुसपैठ पर जवाब देंगे लेकिन.. : कांग्रेस के बहिष्‍कार पर मल्लिकार्जुन खडगे
मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा, यह लोग RSS के एजेंट है जो सरकार चला रहे हैं
नई दिल्‍ली:

संसद के बजट सत्र के दौरान आज राज्‍यसभा में राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम नरेंद्र मोदी के जवाब का कांग्रेस के सदस्‍यों ने बहिष्‍कार किया. राज्‍यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि पीएम ने अपने संबोधन में महंगाई, बेरोजगारी और चीनी घुसपैठ जैसे मुद्दों की अनदेखी की. पीएम के भाषण के दौरान कांग्रेस सांसदों के बहिष्कार पर खरगे ने NDTV से कहा, 'हम प्रधानमंत्री से अपेक्षा कर रहे थे कि  महंगाई, बेरोजगारी, किसानों का संकट और सीमा पर चीनी घुसपैठ को लेकर प्रधानमंत्री हमारे सवालों का जवाब देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.' बार-बार कांग्रेस का टारगेट करने के मुद्दे पर भी खडगे ने कहा, 'इसके बजाय वह कैसे कांग्रेस को खत्म करना चाहिए या नाम बदल लेना चाहिए, जैसी बातों पर केंद्रित रहे ... क्या यह मुद्दा था? यह लोग आर एस एस के एजेंट है जो सरकार चला रहे हैं. '  

राज्‍यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा, 'कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई. देश के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहादत दी तभी देश में लोकतंत्र स्थापित हुआ. देश में नया संविधान बना और प्रधानमंत्री कहते हैं कि कांग्रेस ने क्या किया?

गौरतलब है कि संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम मोदी (Narendra Modi) ने राज्यसभा में फिर कांग्रेस पर निशाना साधा. इससे पहले कल लोकसभा में अपने भाषण में भी पीएम ने कांग्रेस पर 'हमला' बोला था. उन्होंने कहा कि  'परिवारवादी राजनीति में सबसे पहली कैजुअल्टी टैलेंट की होती है. अगर कांग्रेस न होती तो लोकतंत्र परिवारवाद से मुक्त होता.  कांग्रेस न होती तो सिखों का नरसंहार न होता. कांग्रेस न होती तो पंडितों को कश्मीर न छोड़ना पड़ता. बेटियों के तंदूर में जलने की घटनाएं न होतीं, पंजाब नहीं जलता और आम आदमी को मूल सुविधाओं के लिए इतने साल इंतजार न करना पड़ता.कांग्रेस न होती तो देश पर इमरजेंसी का कलंक न होता. जिन्होंने इमरजेंसी लगाई वे लोकतंत्र की चर्चा कर रहे हैं.  पहले छोटी-छोटी बात पर राष्ट्रपति शासन लग जाता था. 

"वैक्सीन लगाऊंगा तो किसी का नुकसान नहीं होगा, इस भावना ने देशवासियों को प्रेरित किया": PM मोदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com