छत्रपति शाहूजी महाराज नगर:
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पार्टी महासचिव राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले अखिलेश शुक्ला कांग्रेस छोड़कर बसपा में शामिल हो गये हैं। शुक्ला रविवार को अपने समर्थकों के साथ प्रदेश सरकार के मंत्री नकुल दुबे की मौजूदगी में बसपा में शामिल हुए। शुक्ला ने कहा कि बसपा ही ऐसी पार्टी है जो हर कार्यकर्ता को सम्मान देती है और वह ही प्रदेश को विकास के पथ पर बनाए रख सकती है। कांग्रेस चापलूसों की पार्टी है और वहां ऐसा नहीं करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है।