विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2011

कांग्रेस छोड़ बसपा में शामिल हुआ राहुल का करीबी

छत्रपति शाहूजी महाराज नगर: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पार्टी महासचिव राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले अखिलेश शुक्ला कांग्रेस छोड़कर बसपा में शामिल हो गये हैं। शुक्ला रविवार को अपने समर्थकों के साथ प्रदेश सरकार के मंत्री नकुल दुबे की मौजूदगी में बसपा में शामिल हुए। शुक्ला ने कहा कि बसपा ही ऐसी पार्टी है जो हर कार्यकर्ता को सम्मान देती है और वह ही प्रदेश को विकास के पथ पर बनाए रख सकती है। कांग्रेस चापलूसों की पार्टी है और वहां ऐसा नहीं करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, राहुल गांधी, अखिलेश शुक्ला, बसपा, Congress, Rahul, Akhilesh, BSP