जयंत सिन्हा के ‘न्यू इंडिया’ के निर्माण के दावे पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

जयंत के पिता और भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने एक लेख में अर्थव्यवस्था को ‘बिगाड़ने’ के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधा था जिसके एक दिन बाद जयंत ने एक प्रमुख अंग्रेजी दैनिक में एक लेख में सरकार की आर्थिक नीतियों का गुरुवार को बचाव किया.

जयंत सिन्हा के ‘न्यू इंडिया’ के निर्माण के दावे पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा (फाइल फोटो)

खास बातें

  • यशवंत सिन्हा ने एक लेख में वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधा था.
  • चिदंबरम ने पूछा : जयंत सिन्हा सही है तो बिजली की खराब मांग क्यों है.
  • यदि जयंत सिन्हा सही है तो उद्योग की रिण वृद्धि नकारात्मक क्यों है.
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा के उन दावों को लेकर गुरुवार को सवाल उठाये जिसमे उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार द्वारा ‘संरचनात्मक सुधार’ से एक ‘न्यू इंडिया’ का निर्माण होगा. जयंत के पिता और भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने एक लेख में अर्थव्यवस्था को ‘बिगाड़ने’ के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधा था जिसके एक दिन बाद जयंत ने एक प्रमुख अंग्रेजी दैनिक में एक लेख में सरकार की आर्थिक नीतियों का गुरुवार को बचाव किया.

जयंत के लेख को ‘पीआईबी की प्रेस विज्ञप्ति’ बताते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि सिन्हा को मालूम होना चाहिए कि प्रशासनिक बदलाव संरचनात्मक सुधार नहीं होते है.’ उन्होंने माइक्रोब्लागिंग वेबसाइट ट्वीटर पर कई पोस्ट करके कहा ‘जयंत सिन्हा के लेख को पीआईबी की एक प्रेस विज्ञप्ति के रूप में पढ़ा जाना चाहिए.’

यह भी पढ़ें : यशवंत सिन्हा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एक बार फिर किया कश्मीर दौरा

उन्होंने कहा, ‘यदि जयंत सिन्हा सही है तो पांच से अधिक तिमाहियों में जीडीपी में तेजी से गिरावट क्यों आयी. यदि जयंत सिन्हा सही है तो निजी निवेश में कोई वृद्धि क्यों नहीं हुई.’


VIDEO : पिता के खिलाफ उतारा बेटा, जयंत सिन्हा ने रखा सरकार का पक्ष

चिदंबरम ने पूछा ‘यदि जयंत सिन्हा सही है तो उद्योग की रिण वृद्धि नकारात्मक क्यों है. यदि जयंत सिन्हा सही है तो बिजली की खराब मांग क्यों है और प्लांट लोड फैक्टर 50-60 पर क्यों है.’

(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com