यह ख़बर 13 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को समर्थन की चिट्ठी भेजी

नई दिल्ली:

कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की घोषणा कर दी है। इस संबंध में पार्टी की ओर से दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग को एक चिट्ठी आधिकारिक रूप से भेज दी गई है।

कांग्रेस ने दिल्ली में सरकार बनाने की प्रक्रिया में कुछ जान फूंकने के लिए आम आदमी पार्टी को बिना शर्त समर्थन देने की पेशकश की। आम आदमी पार्टी फिलहाल सरकार बनाने से हिचकिचा रही है।

उपराज्यपाल नजीब जंग ने आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में सरकार बनाने के संबंध में विचार विमर्श के लिए कल बुलाया है। इस मुलाकात से पहले दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जेपी अग्रवाल ने उन्हें एक पत्र भेजकर आप को अपने आठ विधायकों का समर्थन देने की बात कही है ताकि शहर में नई सरकार बन सके।

हालांकि आप के नेता प्रशांत भूषण ने तत्काल कांग्रेस की इस पेशकश को स्वीकार करने से इनकार करते हुए कहा कि पार्टी किसी को समर्थन देने या लेने के हक में नहीं है।

अग्रवाल ने बताया, 'हमने आप को बिना शर्त समर्थन देने का फैसला किया है ताकि वह सरकार बना सके। दिल्ली की जनता को सरकार मिलनी चाहिए। अब यह आप की जिम्मेदारी है कि वह सरकार का गठन करे।'

वहीं, आप पार्टी के नेता प्रशांत भूषण ने इससे तुरंत इनकार करते हुए कहा, 'हम समर्थन को स्वीकार करने वाले नहीं हैं।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि शनिवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं को उपराज्यपाल ने सरकार गठन के मुद्दे पर चर्चा के लिए बुलाया है।

(इनपुट भाषा से भी)