विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2013

कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को समर्थन की चिट्ठी भेजी

नई दिल्ली:

कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की घोषणा कर दी है। इस संबंध में पार्टी की ओर से दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग को एक चिट्ठी आधिकारिक रूप से भेज दी गई है।

कांग्रेस ने दिल्ली में सरकार बनाने की प्रक्रिया में कुछ जान फूंकने के लिए आम आदमी पार्टी को बिना शर्त समर्थन देने की पेशकश की। आम आदमी पार्टी फिलहाल सरकार बनाने से हिचकिचा रही है।

उपराज्यपाल नजीब जंग ने आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में सरकार बनाने के संबंध में विचार विमर्श के लिए कल बुलाया है। इस मुलाकात से पहले दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जेपी अग्रवाल ने उन्हें एक पत्र भेजकर आप को अपने आठ विधायकों का समर्थन देने की बात कही है ताकि शहर में नई सरकार बन सके।

हालांकि आप के नेता प्रशांत भूषण ने तत्काल कांग्रेस की इस पेशकश को स्वीकार करने से इनकार करते हुए कहा कि पार्टी किसी को समर्थन देने या लेने के हक में नहीं है।

अग्रवाल ने बताया, 'हमने आप को बिना शर्त समर्थन देने का फैसला किया है ताकि वह सरकार बना सके। दिल्ली की जनता को सरकार मिलनी चाहिए। अब यह आप की जिम्मेदारी है कि वह सरकार का गठन करे।'

वहीं, आप पार्टी के नेता प्रशांत भूषण ने इससे तुरंत इनकार करते हुए कहा, 'हम समर्थन को स्वीकार करने वाले नहीं हैं।'

गौरतलब है कि शनिवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं को उपराज्यपाल ने सरकार गठन के मुद्दे पर चर्चा के लिए बुलाया है।

(इनपुट भाषा से भी)

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, आप पार्टी, कांग्रेस पार्टी, उपराज्यपाल नजीब जंग, दिल्ली, विधानसभा चुनाव 2013, Assembly Elections 2013, Assembly Polls 2013, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013, Delhi Assembly Elections 2013, Lt Governor, Nazeeb Jung
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com