विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2020

बजट से पहले कांग्रेस का मोदी सरकार पर निशाना- देश आर्थिक बर्बादी के कगार पर, अब जाग जाएं प्रधानमंत्री

कांग्रेस ने आम बजट पेश किए जाने से दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि देश आर्थिक बर्बादी के कगार पर है और अब मोदी को जाग जाना चाहिए.

बजट से पहले कांग्रेस का मोदी सरकार पर निशाना- देश आर्थिक बर्बादी के कगार पर, अब जाग जाएं प्रधानमंत्री
रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने आम बजट पेश किए जाने से दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि देश आर्थिक बर्बादी के कगार पर है और अब मोदी को जाग जाना चाहिए. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला सुरजेवाला ने ट्वीट कर दावा किया, ''मोदी जी, देश आर्थिक बर्बादी की कगार पर है. प्रशासनिक दिवालियापन हावी है. सोच व दृष्टि शून्य है. प्रगति पर ग्रहण लगा है. ‘जी हज़ूरी' ही सत्ता के गलियारों की नीति है.''उन्होंने कहा, "आप कब तक देश को दशा और दिशाहीन भटकाएंगे? जागिये, बजट-2020 आख़री मौक़ा है.''

सुरजेवाला ने सवाल किया, "मोदी जी, क्या महिला कल्याण केवल एक ‘जुमला' है ? क्या महिला सशक्तिकरण ‘कोरा झूठ' है ? क्या बेटी बचाओ व उज्जवला एक ‘झांसा' है ? क्या पोषण मिशन केवल ‘खोखले शब्द' हैं ? बजट 2019-20 का पैसा क्यों नही खर्च किया ? देश की बेटियां जवाब मांगती हैं

उन्होंने कहा, "मोदी जी, आखिर, देश के दलितों की अनदेखी क्यों ? आखिर, देश के दलितों से अन्याय क्यों ? आखिर, देश के दलित युवाओं से भेदभाव क्यों ? बजट 2019-20 का पैसा क्यों नही खर्च किया? देश का दलित जबाब मांगता है ."
उन्होंने यह भी पूछा, ''मोदी जी, सिख-जैन-पारसी-ईसाई-बौद्ध-मुसलमान सब अल्पसंख्यक हैं. क्या अल्पसंख्यकों का बजट बस आंकड़ा है ? क्या अल्पसंख्यक छात्रों से भेदभाव ही नीति है ? क्या आपकी ये नीति ही राजनीति है ? बजट 2019-20 का पैसा क्यों खर्च नही किया? देश के अल्पसंख्यक वर्ग जबाब मांगते हैं.'''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com