नई दिल्ली:
अन्ना हजारे के सवालों और प्रहारों से परेशान केंद्र की कांग्रेस नीत सरकार ने आखिरकार अन्ना हजारे पर ही भ्रष्टाचार के आरोप लगा दिए। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने अन्ना हजारे पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि अन्ना ने ट्रस्ट के पैसे का गलत इस्तेमाल किया। अपने इस आरोप पर कांग्रेस ने सावंत रिपोर्ट का हवाला दिया है। तिवारी ने अन्ना से स्वयं पारदर्शी बनने का आह्वान किया। और चुनौती दी की अन्ना जांच आयोग के सवालों का जवाब दें। इसी के साथ तिवारी ने अन्ना द्वारा पीएम पर दिए बयान को राष्ट्र का अपमान बनाया।