विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2015

राहुल गांधी गए तो थे पार्टी में नई जान फूंकने, विधायक ने तृणमूल का दामन थामा

राहुल गांधी गए तो थे पार्टी में नई जान फूंकने, विधायक ने तृणमूल का दामन थामा
कोलकाता: कांग्रेस में नई जान डालने के लिए शनिवार को जब राहुल गांधी पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं, उसी दिन पार्टी को एक झटका लगा और उसके एक विधायक अबु नसीर खान चौधरी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए।

तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद अबु नसीर ने कहा, 'मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि ममता बनर्जी के बिना विकास संभव नहीं है।' अबु नसीर मालदा कांग्रेस के प्रभावशाली नेता रहे दिवंगत एबीए गनी खान चौधरी के भाई हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक रवींद्रनाथ चटर्जी पिछले सप्ताह तृणमूल में शामिल हो गए थे। तृणमूल के महासचिव और शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि जो लोग बंगाल को विकसित देखना चाहते हैं, वे ममता बनर्जी के साथ खडे होंगे।

राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के दौरान ममता बनर्जी सरकार की आलोचना की और कहा कि वह राज्य में विकास की शुरुआत करने में नाकाम रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल, अबु नसीर खान चौधरी, तृणमूल कांग्रेस, Congress, MLA, Abu Naser Khan Chowdhury, Trinamool Congress, Rahul Gandhi