
फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता सैयद जफर ने कहा है कि उन्होंने फिल्म के निर्देशक को पत्र लिखकर फिल्म के नाम और जारी किए ट्रेलर पर कड़ा विरोध जताया है. सैयद जफर ने कहा, पहले हम फिल्म को देखेंगे उसके बाद ही राज्य में इसे रिलीज होने देंगे. अन्य कांग्रेस नेताओं ने अनुपम खेर अभिनीत फिल्म ‘एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को अपनी पार्टी के खिलाफ भाजपा का दुष्प्रचार करार दिया तथा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस फिल्म को लेकर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा का यह दुष्प्रचार काम नहीं करेगा और सच की जीत होगी. मनमोहन सिंह पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर बृहस्पतिवार को मुंबई में रिलीज हुआ. यह फिल्म 2004 से 2008 तक मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की पुस्तक पर आधारित है.
पोल : 2018 का सबसे पसंदीदा राजनेता कौन...?
Syed Zafar, Madhya Pradesh Congress: I have written a letter to the director, we strongly object to the name and what was shown in the trailer. We want to see the film prior to release or else won't let it release in the state #AccidentalPrimeMinister pic.twitter.com/MZ4RcsPZdF
— ANI (@ANI) December 28, 2018
गौरतलब है कि यह फिल्म 2019 के लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले रिलीज होने वाली है. फिल्म से जुड़े भाजपा के एक ट्वीट के जवाब में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘भाजपा का यह दुष्प्रचार हमें मोदी सरकार से ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं, बेरोजगारी, नोटबंदी का त्रासदी, जीएसटी को गलत ढंग से लागू करने, अर्थव्यवस्था की स्थिति और भ्रष्टाचार पर मोदी सरकार से सवाल करने से नहीं रोक सकता.'' कांग्रेस के स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान जब पत्रकारों ने इस फिल्म के बारे में पूछा तो पूर्व प्रधानमंत्री सिंह ने कोई टिप्पणी नहीं की. राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ यह दुष्प्रचार काम नहीं करेगा तथा सच की जीत होगी. पार्टी नेता पीएल पुनिया ने कहा कि यह अपनी नाकामी छिपाने के लिए मोदी सरकार की ओर से अपनाया गया हथकंडा है. लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब किसी फिल्म को लेकर राजनीतिक गलियारों में बवाल हुआ है. पिछले साल ही महेश भंडारकर की फिल्म इंदू सरकार का भी इसी तरह से विरोध हुआ था. वहीं फिल्म उड़ता पंजाब का भी जमकर विरोध हुआ था जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिल्म की रिलीज के पक्ष में खड़े थे.
राहुल गांधी के ट्वीट :
Punjab has a crippling drug problem. Censoring #UdtaPunjab will not fix it. The government must accept the reality and find solutions.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 7, 2016
आज यहाँ पर पिक्चर बेन हो रही है, #UdtaPunjab को बेन किया जा रहा है, आज भी सुखबीर बादल जी सच्चाई मानने को तैयार नहीं है I
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 13, 2016
अरविंद केजरीवाल के ट्वीट
Just watched UDTA Punjab. V powerful. Badals must watch it to see what they have done to Punjab.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 17, 2016
Watched Udta Punjab. Movie shows politicians running drug rackets, drugs distributed freely during elections. Punjab situation quite bad
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 18, 2016
And now Modi ji banning Udta Punjab... https://t.co/rkhfyorIas
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 9, 2016
अध्यक्ष राहुल गांधी ने फहराया झंडा, काटा केक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं