कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी के नामांकन पर पार्टी नेताओं ने दी बधाई, लेकिन कहां हैं 'गुरु' दिग्विजय सिंह

राहुल का अध्यक्ष बनना तय है क्योंकि उनके खिलाफ अभी तक किसी ने नामांकन नहीं किया है

कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी के नामांकन पर पार्टी नेताओं ने दी बधाई, लेकिन कहां हैं 'गुरु' दिग्विजय सिंह

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ( फाइल फोटो )

नई दिल्ली:

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए  राहुल गांधी  के नामांकन के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनको बधाई देना शुरू कर दिया है. राहुल का अध्यक्ष बनना तय है क्योंकि उनके खिलाफ अभी तक किसी ने नामांकन नहीं किया है. आज सुबह राहुल गांधी ने कई वरिष्ठ नेताओं के साथ नामांकन किया है. उनके साथ पूर्व प्रधानमंंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने नामांकन पत्रो को जमा किया है.  हालांकि नामांकन के बाद हमेशा से ही बयानों के लिए मणिशंकर अय्यर का बयान चर्चा का विषय बन गया. उनसे शहजाद पूनावाला के  विरोध को लेकर सवाल  किया गया तो उन्होंने मुगल बादशाहों का उदाहण दे दिया. इस बयान को प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात की रैली में मुद्दा बना दिया.

नर्मदा परिक्रमा का 20 साल बाद सपना साकार : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह

वहीं राहुल गांधी के नामांकन के दौरान उनके राजनीतिक गुरु कहे जाने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी गैर मौजूद रहे. दरअसल कभी राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष और पीएम बनाने की पुरजोर मांग करने वाले दिग्विजय सिंह इस समय नर्मदा यात्रा पर हैं. उनकी 'चुप्पी' संकेत दे रही है कि वह इस समय मध्य प्रदेश में ही सारा ध्यान केंद्रित किए हुए हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव दिग्विजय सिंह ने खबर लिखे जाने तक  ट्वीट करके भी राहुल को बधाई नहीं दी है. हालांकि उन्होंने पहले ही कह दिया था कि वह 6 महीने की नर्मदा यात्रा के दौरान ट्वीट नहीं सिर्फ रिट्वीट करेंगे.

राहुल के नामांकन के बाद कांग्रेस नेताओं ने दी बधाई


पी. चिदंबरम ने दी बधाई 


शशि थरूर ने भी दी बधाई

मनीष तिवारी ने दी बधाई
ज्योतिरादित्‍य सिंधिया की बधाई 
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बधाई  
वीडियो :  ऐलान के पहले ही लग गए पोस्टर
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com