जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार एवं कुछ अन्य लोगों के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा चलाने की अनुमति देने के लिए कांग्रेस लगातार आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर हमला कर रही है. कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने शनिवार को ट्वीट करके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है. थरूर ने ट्वीट में लिखा- हार कर जीतने वाले को बाज़ीगर कहते हैं, लेकिन जीत कर हारने वाले को केजरीवाल कहते हैं. इससे पहले, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने निशाना साधते हुए कहा था कि देशद्रोह कानून को लेकर दिल्ली सरकार की समझ केंद्र से कुछ कम गलत नहीं है.
थरूर ने शनिवार को किए अपने ट्वीट में लिखा- "हार कर जीतने वाले को बाज़ीगर कहते हैं, लेकिन जीत कर हारने वाले को केजरीवाल कहते हैं." कांग्रेस नेता ने दिल्ली हिंसा को लेकर सीएम केजरीवाल के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात पर भी निशाना साधा है. उन्होंने आगे लिखा, "फायदा हो जिधर, वो उधर की ओर चलेगा. अब पांच साल आपका (#AAPka) यही दौर चलेगा."
हार कर जीतने वाले को बाज़ीगर कहते है,
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) February 29, 2020
लेकिन जीत कर हारने वाले को केजरीवाल कहते है: https://t.co/RzfZSOOSbB
Aur yeh bhi! https://t.co/smtFdSyFEI
फायदा हो जिधर, वो उधर की और चलेगा
अब पाँच साल #AAPka यही दौर चलेगा
शाह केजरीवाल 👌 Ohh Sorry वाह केजरीवाल!
इससे पहले, शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने संवाददाताओं से कहा था, "चाहे सीएए हो एनपीआर हो, केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सोच वही है जो भाजपा की है. ये दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं." वहीं, वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, "राजद्रोह कानून को लेकर दिल्ली सरकार की समझ केंद्र से कुछ कम गलत नहीं है."उन्होंने कहा, " मैं कन्हैया कुमार और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124 ए और 120 बी के तहत मुकदमा चलाने की अनुमति दिए जाने को पुरजोर ढंग से खारिज करता हूं.''
दरअसल, दिल्ली सरकार ने राजद्रोह के एक मामले में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और दो अन्य लोगों पर मुकदमा चलाने के लिए दिल्ली पुलिस को मंजूरी दे दी है.
वीडियो: देशद्रोह मामले में बोले कन्हैया कुमार- फास्टट्रैक कोर्ट में चले केस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं