चुनावी सभा में संजय निरुपम ने किए पीएम मोदी और स्मृति ईरानी पर निजी हमले

नई दिल्ली:

भले ही अभी दिल्ली में चुनाव की घोषणा न हुई हो, लेकिन राजनीतिक दलों की ओर से वोटरों को लुभाने का सिलसिला जारी है। रविवार को कांग्रेस की ओर से बिंदापुर इलाके में एक रैली का आयोजन किया गया।

रैली के दौरान बोलते हुए कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने केंद्र सरकार और खास कर प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लिया। पीएम के निजी जीवन पर सवाल उठाते हुए निरुपम ने कहा कि ये पहली बार है जब पीएम की पत्नी को आरटीआई लगा कर अपने हक़ों की जानकारी मांगनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपना घर नहीं संभाल पा रहा वो देश को क्या संभालेगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

निरुपम ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की योग्यता पर भी सवाल उठाए। साथ ही उन्होंने गांव गोद लेने के कार्यक्रम की खामियों को भी गिनवाया।