विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2015

चुनावी सभा में संजय निरुपम ने किए पीएम मोदी और स्मृति ईरानी पर निजी हमले

बिंदापुर में लोगों को संबोधित करते हुए संजय निरुपम

नई दिल्ली:

भले ही अभी दिल्ली में चुनाव की घोषणा न हुई हो, लेकिन राजनीतिक दलों की ओर से वोटरों को लुभाने का सिलसिला जारी है। रविवार को कांग्रेस की ओर से बिंदापुर इलाके में एक रैली का आयोजन किया गया।

रैली के दौरान बोलते हुए कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने केंद्र सरकार और खास कर प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लिया। पीएम के निजी जीवन पर सवाल उठाते हुए निरुपम ने कहा कि ये पहली बार है जब पीएम की पत्नी को आरटीआई लगा कर अपने हक़ों की जानकारी मांगनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपना घर नहीं संभाल पा रहा वो देश को क्या संभालेगा।

निरुपम ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की योग्यता पर भी सवाल उठाए। साथ ही उन्होंने गांव गोद लेने के कार्यक्रम की खामियों को भी गिनवाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संजय निरुपम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्मृति ईरानी, दिल्ली विधानसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव 2015, Sanjay Nirupam, Prime Minister Narendra Modi, Smriti Irani, Delhi Assembly Elections, Assembly Polls 2015
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com