विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2021

कैप्टन सतीश शर्मा के निधन से राहुल गांधी मर्माहत, पिता के थे दोस्त, अमेठी-रायबरेली में गांधी परिवार के दूत

राजीव गांधी ने ही उन्हें राजनीति में लाया था. 1984 में जब इंदिरा गांधी की हत्या हो गई और राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने, तब राजीव गांधी ने अपने इसी मित्र को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में उनका कामकाज देखने के लिए लॉन्च किया था. तब सतीश शर्मा पायलट की नौकरी से इस्तीफा देकर राजीव गांधी की कोर टीम में शामिल हो गए थे.

कैप्टन सतीश शर्मा के निधन से राहुल गांधी मर्माहत, पिता के थे दोस्त, अमेठी-रायबरेली में गांधी परिवार के दूत
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सतीश शर्मा के निधन पर दुख जताया है और कहा है कि वो उन्हें मिस करेंगे. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा (Satish Sharma) का बुधवार (18 फरवरी) को गोवा में निधन हो गया. वह 73 वर्ष के थे. शर्मा कैंसर से पीड़ित थे और पिछले कुछ समय से बीमार थे. उनके निधन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी  (Rahul Gandhi) ने दुख जताया है और कहा है कि वो उन्हें मिस करेंगे.. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "मैं कैप्टन सतीश शर्मा के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. उनके परिवार और दोस्तों को मेरा प्यार और संवेदना.. हम उन्हें मिस करेंगे."

सतीश शर्मा का अंतिम संस्कार दिल्ली में शुक्रवार को किया जाएगा. उन्होंने बीती रात 8.16 बजे आखिरी सांस ली थी. शर्मा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के निकट सहयोगी थे. नरसिम्हा राव सरकार में 1993 से 1996 तक सतीश शर्मा केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री रहे थे. आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद में 11 अक्टूबर, 1947 को जन्मे शर्मा एक पेशेवर पायलट थे. पायलट रहते ही उनकी दोस्ती राजीव गांधी से हुई थी, फिर ये दोस्ती परवान चढ़ी थी.

स्टूडेंट का मोबाइल लेकर राहुल गांधी ने ली Selfie, देखकर चीखने लगीं लड़कियां, दिखा ऐसा Craze - देखें Video

राजीव गांधी ने ही उन्हें राजनीति में लाया था. 1984 में जब इंदिरा गांधी की हत्या हो गई और राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने, तब राजीव गांधी ने अपने इसी मित्र को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में उनका कामकाज देखने के लिए लॉन्च किया था. तब सतीश शर्मा पायलट की नौकरी से इस्तीफा देकर राजीव गांधी की कोर टीम में शामिल हो गए थे.

Rahul Gandhi के पास जाकर रोने लगी लड़की, फिर राहुल ने हाथ मिलाकर लगा लिया गले - देखें Video

रायबरेली और अमेठी निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर चुके शर्मा तीन बार लोकसभा सदस्य चुने गए थे. वह तीन बार राज्यसभा सदस्य भी बने और उन्होंने मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया. वह पहली बार जून 1986 में राज्यसभा सदस्य बने और बाद में राजीव गांधी के निधन के बाद 1991 में अमेठी से लोकसभा सदस्य चुने गए. इसके बाद वह जुलाई 2004 से 2016 तक राज्यसभा सदस्य रहे. (भाषा इनपुट्स के साथ)


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: