विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2020

कांग्रेस नेता और उसके भतीजे की हत्या, गुस्साए परिजनों ने आरोपी के घर में लगाई आग

चित्रकूट जिले (ChitraKoot) के प्रसिद्धपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर कांग्रेस (Congress) के पूर्व जिला उपाध्यक्ष और उसके भतीजे की कथित रूप से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है.

कांग्रेस नेता और उसके भतीजे की हत्या, गुस्साए परिजनों ने आरोपी के घर में लगाई आग
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. (सांकेतिक तस्वीर)
चित्रकूट:

चित्रकूट जिले (ChitraKoot) के प्रसिद्धपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर कांग्रेस (Congress) के पूर्व जिला उपाध्यक्ष और उसके भतीजे की कथित रूप से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. दोहरी हत्या से आक्रोशित मृतकों के परिजन ने आरोपी के घर में आग लगाकर उसके परिजनों को जिंदा जलाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बचा लिया. पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकित मित्तल ने बुधवार को बताया कि पहाड़ी थाना क्षेत्र के प्रसिद्धपुर गांव में मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे पुरानी रंजिश के चलते हुई कहासुनी के बाद कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अशोक पटेल (55) और उनके भतीजे शुभम उर्फ बच्चा (28) की गोली मारकर कथित हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप उनके पड़ोसी कमलेश कुमार पर लगाया गया है.

उन्होंने बताया कि दोहरी हत्या से गुस्साए मृतकों के परिजनों ने हत्यारोपी के घर में आग लगाकर उसके परिजनों को जिंदा जलाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें घर से बाहर निकालकर बचा लिया. एसपी ने बताया कि दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी रायफल से हवा में गोलियां चलाने के बाद फरार हो गया और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

लोनी में हुई दिनदहाड़े हत्या का वीडियो बनाते रहे लोग, सड़क पर तड़प-तड़प कर मर गया युवक

एसपी ने बताया कि मृतक और आरोपी के बीच किसी मामले को लेकर पुरानी रंजिश थी. उन्होंने बताया कि इसी को लेकर कमलेश कुमार कांग्रेस नेता के घर पहुंच गया था और उसने कहासुनी के बाद उन्हें रायफल से कथित रूप से गोली मार दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर उनका भतीजा शुभम उर्फ बच्चा वहां पहुंचा, तो आरोपी ने उसे भी गोली मार दी.

नए साल की पार्टी के लिए पैसे नहीं देने पर लड़के ने दादी की हथौड़ा मारकर की हत्या

अंकित मित्तल ने बताया कि गांव में तनाव को देखते हुए कई थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. दोनों शव कब्जे में ले लिए गए हैं और घटना की जांच की जा रही है.

VIDEO: गाजियाबाद : दिन दहाड़े लोहे के सरिये से पीटकर हत्या, वीडियो बनाते रहे तमाशबीन

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ब्राजील की गायों में दौड़ रहा 'कृष्णा' का खून, समझें भावनगर के महाराज के गिफ्ट से कैसे बनी इतनी बड़ी मिल्क इंडस्ट्री?
कांग्रेस नेता और उसके भतीजे की हत्या, गुस्साए परिजनों ने आरोपी के घर में लगाई आग
5 साल... 5 हजार वीजा और ₹300 करोड़ की कमाई, दिल्‍ली पुलिस ने फर्जी वीजा फैक्‍ट्री का किया भंडाफोड़
Next Article
5 साल... 5 हजार वीजा और ₹300 करोड़ की कमाई, दिल्‍ली पुलिस ने फर्जी वीजा फैक्‍ट्री का किया भंडाफोड़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com