विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2017

मध्य प्रदेश : अपनों की खींचतान से जूझ रही है कांग्रेस, क्या विधानसभा चुनाव से पहले कर बैठी है एक बड़ी गलती

कांग्रेस अभी भी अपनों के बीच उलझी हुई है. कांग्रेस के दिग्गज इस बार भी वैसे ही लड़ रहे हैं जैसे मध्य प्रदेश में उसका सत्ता में आना तय हो गया है.

मध्य प्रदेश : अपनों की खींचतान से जूझ रही है कांग्रेस, क्या विधानसभा चुनाव से पहले कर बैठी है एक बड़ी गलती
मध्य प्रदेश में अपनों की खींचतान से जूझ रही है कांग्रेस ( फाइल फोटो )
भोपाल: मध्य प्रदेश में कांग्रेस क्या इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगे टिक पाएगी...यह सवाल एक बार फिर से उठने लगा है क्योंकि चुनाव होने में अब एक साल ही बचा है. लेकिन कांग्रेस अभी भी अपनों के बीच उलझी हुई है. कांग्रेस के दिग्गज इस बार भी वैसे ही लड़ रहे हैं जैसे उनका सत्ता में आना तय हो गया है और कोई भी मौका चूकना नहीं चाहता है. राज्य की सत्ता से कांग्रेस पिछले 15 वर्षो से बाहर है, मगर उसके भीतर चलने वाली वर्चस्व की लड़ाई अब भी खत्म नहीं हुई है. नेता लाख कहें कि गुटबाजी नहीं है, मगर क्षत्रप एक-दूसरे की ओर बढ़कर गले मिलने को तैयार नहीं हैं. यह बात अलग है कि कभी-कभार गुटों के मुखिया एक मंच पर आकर यह बताने की कोशिश करते हैं कि वे सब एक हैं.

6 महीने की नर्मदा यात्रा पर निकले दिग्विजय सिंह, बोले- अब ट्वीट नहीं सिर्फ री-ट्वीट करूंगा

2013 जैसे हालात आज भी : 2013 के विधानसभा चुनाव की करें, तो समझ में आता है कि चुनाव से पहले राज्य के क्षत्रपों दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किस तरह पार्टी की जीत की बजाय अपने समर्थकों को टिकट दिलाने में दिलचस्पी दिखाई थी. यही कारण था कि कांग्रेस चुनाव में वैसे नतीजे नहीं पा सकी जैसी उम्मीद राज्य के लोग कर रहे थे. आगामी विधानसभा चुनाव में लगभग एक साल का वक्त है, यह बात सही है कि राज्य में सरकार की नीतियों के खिलाफ एक बड़े वर्ग में रोष है. ऐसे में कांग्रेस नेताओं को लगने लगा है कि सत्ता उनके हाथ आ सकती है. बस इसी उम्मीद के चलते नेताओं ने अपने मनमाफिक समीकरण बनाना शुरू कर दिए हैं. सबसे पहले उन्होंने मिलकर प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश की छुट्टी करा दी.

मध्यप्रदेश कांग्रेस में बल्ला घुमा रहे हैं तीन 'कप्तान', बड़ा सवाल किसे मिलेगी कमान?

मोहन प्रकाश को हटाना क्या बडी गलती : प्रदेश के प्रभारी रहे मोहन प्रकाश बड़े नेताओं को ज्यादा महत्व देने की बजाय निचले स्तर यानी जिला व ब्लॉक स्तर पर जाकर काम कर रहे थे। प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के साथ उनका बेहतर तालमेल था, उन्होंने लगभग पूरे प्रदेश का दौरा किया, प्रदर्शनों में हिस्सा लिया, क्योंकि उनकी नजर में जमीनी स्तर पर तैयारी ज्यादा जरूरी थी. यह बात नेताओं को रास कम आ रही थी, लिहाजा सभी ने लामबंद होकर मोहन प्रकाश को प्रदेश प्रभारी पद से हटवा दिया. यह पहली बड़ी चूक मानी जा रही है, क्योंकि कांग्रेस की सियासत में वे पहले ऐसे प्रदेश प्रभारी रहे, जिन्होंने सीधे कार्यकर्ताओं से संवाद किया और बीते लगभग छह सालों में राज्य की राजनीति को करीब से समझा. इतना ही नहीं, उनका किसी गुट से नाता नहीं था. 

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम से नाराज बाबू लाल गौर, मध्य प्रदेश के वित्तमंत्री को लिखा खत

रणनीति पर भारी चहेते : कांग्रेस सूत्रों की मानें तो बड़े नेताओं को लग रहा था कि मोहन प्रकाश प्रभारी रहे तो उनके चहेतों को आसानी से विधानसभा का टिकट नहीं मिल पाएगा, क्योंकि पिछले चुनाव में मोहन प्रकाश ने उन उम्मीदवारों की पैरवी की थी, जो भाजपा को टक्कर देने में सक्षम थे. इसके चलते प्रकाश की कई नेताओं से अनबन भी हुई थी. लिहाजा, इस बार ऐसा न हो, इसी के चलते चुनाव से पहले ही मोहन प्रकाश की छुट्टी करा दी.

1961 में शिलान्यास, 2017 में हुआ उद्घाटन, कितना उतार-चढ़ाव भरा रहा सरदार सरोवर बांध का सफर - जानें 10 बातें

कौन होगा विधानसभा चुनाव में चेहरा : प्रदेश में 65 प्रतिशत युवा मतदाता हैं, उसे ध्यान में रखकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी चेहरे के तौर पर पेश कर सकती है.  राजनीति के जानकारों का कहना है कि कांग्रेस को अगर किसी को चेहरे के तौर पर पेश करना है तो जल्दी ऐलान कर देना चाहिए, देर हुई तो पार्टी के लिए चेहरा घोषित करना मुसीबत बन जाएगा. लेकिन प्रदेश के दिग्गज नेताओं में अभी तक इस पर सहमति बनती नहीं दिखाई दे रही है. कमलनाथ ने सिंधिया का नाम लिया तो दिग्विजय सिंह का कहना है कि नाम तो हाईकमान तय करेगा. 

वीडियो : शिवराज सिंह चौहान के मंत्री पर आरोप
प्रदेश अध्यक्ष को भी हटने की बात :  कांग्रेस के भीतर क्या स्थिति है, इतने में पता चल जाती है. दूसरी तरफ प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव को हटाने की चर्चाओं से भी पार्टी की गतिविधियां प्रभावित हो रही है. आने वाले दिन कांग्रेस के लिए अहम हैं, क्योंकि नए नेतृत्व संबंधी फैसले को पार्टी के नेताओं ने ही चुनौती देना शुरू कर दिया तो कांग्रेस और कमजोर होगी. भाजपा तो इसी के इंतजार में है.

इनपुट : आईएनएस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल
मध्य प्रदेश : अपनों की खींचतान से जूझ रही है कांग्रेस, क्या विधानसभा चुनाव से पहले कर बैठी है एक बड़ी गलती
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Next Article
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com