विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2014

जम्मू-कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस से नाता टूटा

नई दिल्ली:

कांग्रेस ने जम्मू−कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच खटपट की ख़बरें काफी दिनों से गर्म थी।

लेकिन, अब पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह अकेले ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी। जम्मू−कश्मीर में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने तय हैं।

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, अंबिका सोनी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज ने यहां कहा कि पार्टी सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन समाप्त करते हुए सभी 87 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।

वहीं, इस पूरे मसले पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का कहना है कि उन्होंने इस बारे में सोनिया गांधी को बता दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com