विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2018

कांग्रेस अध्‍यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली विदेश यात्रा पर, बहरीन में भारतीय मूल के कारोबारियों से करेंगे बात

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को बहरीन की यात्रा पर रवाना हो गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है. इस दौरान वह अनिवासी भारतीयों के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे और इस खाड़ी देश के प्रधानमंत्री शहजादे सलमान बिन हमद अल-खलीफा से मुलाकात करेंगे. 

कांग्रेस अध्‍यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली विदेश यात्रा पर, बहरीन में भारतीय मूल के कारोबारियों से करेंगे बात
कांग्रेस अध्‍यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली विदेश यात्रा पर (फाइल फोटो)
  • कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की यह पहली विदेश यात्रा है
  • खाड़ी देश के प्रधानमंत्री शहजादे सलमान बिन हमद अल-खलीफा से मुलाकात करेंगे
  • शाह हमद बिन इसा अल खलीफा से भी मुलाकात की संभावना है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को बहरीन की यात्रा पर रवाना हो गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है. इस दौरान वह अनिवासी भारतीयों के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे और इस खाड़ी देश के प्रधानमंत्री शहजादे सलमान बिन हमद अल-खलीफा से मुलाकात करेंगे. 

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, पूछा- 'बीत गए चार साल, कब आएगा लोकपाल ?

राहुल बहरीन के राजकीय अतिथि होंगे. उनके शाह हमद बिन इसा अल खलीफा से भी मुलाकात की संभावना है. कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि गांधी ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन ऑफ पीपुल ऑफ इंडिया ओरिजिन (जीओपीआईओ) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के विदाई सत्र में सोमवार को हिस्सा लेंगे.

बयान में कहा गया है कि कार्यक्रम में 50 देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे. वह भारतीय मूल के कारोबारियों से भी सोमवार को बातचीत करेंगे.
 
राहुल ने अपनी यात्रा शुरू करने से पहले एक ट्वीट में कहा, ‘‘अनिवासी भारतीय हमारी सौम्य ताकत के वास्तविक प्रतिनिधि एवं विश्व में हमारे देश के दूत होते हैं. बहरीन में अपने देशवासियों के साथ मुलाकात और उन्हें संबोधित करने को लेकर आशान्वित हूं.’’ राहुल के नौ जनवरी को भारत लौटने की संभावना है.


VIDEO: अरुण जेटली पर ट्वीट करने पर राहुल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com