विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2012

लोकपाल का विरोध करने की कीमत चुकाई कांग्रेस ने: टीम अन्ना

नई दिल्ली: टीम अन्ना सदस्य किरण बेदी ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर निशाना साधते हुए मंगलवार को दावा किया कि एक प्रभावशाली लोकपाल का विरोध करने की कीमत कांग्रेस को चुकानी पड़ी।

अपनी ट्वीट में बेदी ने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम को बदनाम करने के लिए सत्ता का प्रयोग किया इससे उसके जमीनी कार्यकर्ताओं को रक्षात्मक होना पड़ा।

उन्होंने कहा है, ‘प्रभावशाली लोकपाल विधेयक का विरोध करने के कारण कांग्रेस को यह नुकसान उठाना पड़ा। और यह जारी है।’ कांग्रेस नेतृत्व को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा, ‘लोगों को जरुरत होती है कि उनका राजनैतिक नेतृत्व उनके साथ संवाद करे न कि लिखित बयान पढे। मतदाताओं ने उन्हें सबक सिखा दिया।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Congress, Lokpal Bill, Team Anna, Assembly Elections, कांग्रेस, लोकपाल बिल, टीम अन्ना, विधानसभा चुनाव