
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
कहा-केंद्र में झूठी सरकार
पीएम मोदी हर मोर्चे पर बोलते हैं झूठ
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार के चार साल पर इस नेता ने ली चुटकी, कहा- 'मेरा भाषण ही मेरा प्रशासन है'
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लोगों को गुमराह करते हैं. वे झूठ बोलते हैं.वे बिजली पहुंचाने के मामले में भी झूठ बोल रहे हैं.केंद्र में झूठ की सरकार है. उन्होंने कहा कि देश में करीब 6 लाख गांव हैं, यदि 18 हजार गांवों में मोदी जी ने बिजली पहुंचाई तो फिर 5 लाख 82 हजार गांवों में बिजली किसने पहुंचाई? पीएम झूठ बोलने की हदें पार कर चुके हैं.दूसरी तरफ, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि 1996 के बाद से, मोदी सरकार के पिछले चार साल के दौर में सबसे ज्यादा सैनिक और आम नागरिकों की जान गयी है.राष्ट्रीय सुरक्षा ऐसा क्षेत्र है जिस पर प्रधानमंत्री ने चुनाव प्रचार के समय काफी सारी बातें की और उनको इसके नाम पर सबसे ज्यादा वोट भी मिले, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा कर पाने में वो कामयाब नहीं रहे.बोलने की आज़ादी, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है. मीडिया के लोग सुरक्षित नहीं हैं. मोदी राज में कोई भी सुरक्षित नहीं है.
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार के चार साल LIVE: कांग्रेस बोली- मोदी ने पीएम पद की गरिमा गिराई, तो अमित शाह बोले- आपके समय पाताल तक गिरी थी