अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। अरविंद केजरीवाल ने जहां पार्टी समर्थकों के सामने दिए अपने भाषण में कांग्रेस और बीजेपी को निशाने पर लिया, तो वहीं इन दोनों ही पार्टियों ने इस्तीफे के लिए खुद अरविंद केजरीवाल को ही जिम्मेदार ठहराया है।
कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल पर 'नकारात्मक व्यक्ति, चिकनी चुपड़ी बातें करने वाला और साफ तौर पर झूठ बोलने वाला' व्यक्ति होने का आरोप लगाया, जो बचकर भागने का कोई बहाना ढूंढ रहे थे।
कांग्रेस का कहना है कि केजरीवाल मौके का इंतजार कर रहे थे और जैसे ही मौका मिला उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
वहीं बीजेपी नेता विजय गोयल ने सवाल किया कि आखिर केजरीवाल को इतनी जल्दी क्या थी..उन्होंने कहा कि उन वादों का क्या हुआ, जो केजरीवाल ने जनता से किए थे?
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अण्णा हजारे अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे से दुखी हैं। अण्णा ने केजरीवाल को इस्तीफे के लिए मजबूर करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं