
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीजेपी सांसद संजय जयसवाल ने स्पीकर को शिकायती पत्र लिखा
नॉमिनेशन में लगाए गए सर्टिफिकेट की जांच कराने की मांग
फर्ज़ी नो ड्यूज सर्टिफिकेट लगाए जाने की आशंका
बीजेपी सांसद संजय जयसवाल ने लोकसभा सचिवालय से जानकारी मांगी थी कि नारायणभाई रठवा को नो ड्यूज सर्टिफिकेट कब दिया गया था. लोकसभा सचिवालय ने जो जानकारी संजय जयसवाल को लिखित में दी है उसके अनुसार नारायण भाई रठवा के स्टाफ को नो ड्यूज सर्टिफिकेट 12-03-2018 को 3 बजकर 35 मिनट पर दी गई है.
यह भी पढ़ें : यूपी, गुजरात और झारखंड की राज्यसभा सीटें जीतने के लिए जोर लगा रही बीजेपी
बीजेपी ने लोकसभा स्पीकर से शिकायत की है कि इससे पहले उन्होंने राज्यसभा उम्मीदवार के नॉमिनेशन पेपर भरे थे जिसमें उन्होंने यह नो ड्यूज सर्टिफिकेट भी लगाया था. नॉमिनेशन भरने का अंतिम समय 3 बजे तक था और लोकसभा सचिवालय के अनुसार सर्टिफिकेट 3 बजकर 35 मिनट पर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव : पत्रकार कुमार केतकर और अभिषेक मनु सिंघवी सहित 10 प्रत्याशी
बीजेपी ने शिकायत की है कि इसकी जांच होनी चाहिए की यह सर्टिफिकेट नारायणभाई रठवा के पास पहले कहां से आया? कहीं उन्होंने नॉमिनेशन में फर्ज़ी नो ड्यूज सर्टिफिकेट तो नहीं लगाया था. सूत्रों की मानें तो लोकसभा स्पीकर ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं