विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2015

लेडीज स्पेशल ट्रेन को लेकर कोलकाता के पास खरदा स्टेशन पर हंगामा, पुलिस पर पथराव

लेडीज स्पेशल ट्रेन को लेकर कोलकाता के पास खरदा स्टेशन पर हंगामा, पुलिस पर पथराव
कोलकाता: कोलकाता से करीब 25 किलोमीटर दूर खरदा रेलवे स्टेशन पर सोमवार को पुलिस और रेल यात्रियों के बीच झड़प हो गई। नाराज़ यात्रियों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसमें सात पुलिसवाले घायल हो गए।

रेलवे स्टेशन पर इस बवाल की शुरुआत तब हुई, जब महिला यात्रियों ने मातृभूमि लेडिज स्पेशल ट्रेन के कई डिब्बों को पुरुष यात्रियों के लिए खोले जाने के विरोध में ट्रेन रोक दी। इसे लेकर पुरुष और महिला यात्रियों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।

पुलिस ने जब भीड़ को हटाने की कोशिश की तो लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल करके लोगों को वहां से भगाया, लेकिन इस पूरे बवाल के चलते कम से कम 20 लोकल ट्रेनों को रद्द करना पड़ा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोलकाता, खरदा रेलवे स्टेशन, पुलिस, रेल यात्री, पथराव, Commotion, Kharda Railway Station, Ladies Special, Police, Stoning