नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सांसदों को कह दिया गया है कि उनके काम की निगरानी होगी और सुस्त होकर काम नहीं चलने वाला है।
सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने अपनी सरकार के 320 सांसदों के कामकाज पर एक रिपोर्ट कार्ड तैयार करने की बात कही है। पार्टी का कहना है कि संसद के दोनों सदनों के सांसदों के क्रियाकलापों पार्टी की नजर है।
पार्टी का कहना है कि सांसदों की संसद में उपस्थिति, उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों और चर्चाओं में शामिल होने पर नजर रखी जाएगी।
पार्टी का कहना है कि सांसदों पर तब भी नजर ऱखी जाएगी जब संसद का सत्र न भी चल रहा हो। सांसदों के संसद में व्यवहार और बहस में कर्मठता को रिकॉर्ड किया जाएगा। भविष्य में होने वाले मंत्रिमंडल के विस्तार पर उनकी गतिविधियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
सूत्रों का कहना है कि ठीक काम नहीं करने वाले सांसदों को बिंदूवार रिपोर्ट भी दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि सरकार बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों को हिदायत दी है कि सरकार की ओर से प्रतिदिन एक मंत्री पार्टी कार्यालय में लोगों से मिलेगा। सरकार और पार्टी में बेहतर तालमेल के लिए यह कदम उठाया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं