विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2015

कोयला घोटाला : विशेष अदालत ने मधु कोड़ा के खिलाफ आरोप तय किए

कोयला घोटाला : विशेष अदालत ने मधु कोड़ा के खिलाफ आरोप तय किए
मधु कोड़ा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में एक विशेष अदालत ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता और सात अन्य के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई शुरू की।

सीबीआई के विशेष न्यायाधीश भरत पराशर ने झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव एके बसु, दो लोक सेवकों - बसंत कुमार भट्टाचार्य और बिपिन बिहारी सिंह, विनी आयरन एंड स्टील उद्योग निगम (विसुल), इसके निदेशक वैभव तुलसियान, कोड़ा के कथित निकट सहयोगी विजय जोशी और चार्टर्ड अकाउंटेंट नवीन कुमार तुलसियान के खिलाफ भी इस मामले में आरोप तय किए।

यह मामला झारखंड में राजहरा उत्तरी (मध्य एवं पूर्वी) कोयला ब्लॉक विसुल को आवंटित किए जाने में कथित अनियमितताओं से संबंधित है।

सभी आरोपियों ने अपने खिलाफ तय किए गए आरोप स्वीकार नहीं किए और सुनवाई की मांग की, जिसके बाद अदालत ने उनके दस्तावेजों को स्वीकार या खारिज करने के लिए 17 अगस्त की तारीख तय की।

अदालत ने कहा, विभिन्न आरोपियों के खिलाफ अलग अलग आरोप तय किए गए हैं। किसी भी आरोपी ने आरोप स्वीकार नहीं किया और सुनवाई की मांग की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मधु कोड़ा, कोयला घोटाला, कोलगेट, झारखंड पूर्व सीएम, Madhu Koda, Coal Scam, Coalgate
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com