विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2015

CNG फिटनेस घोटाला : केजरीवाल सरकार ने बनाया जांच आयोग, जंग-शीला से हो सकती है पूछताछ

CNG फिटनेस घोटाला : केजरीवाल सरकार ने बनाया जांच आयोग, जंग-शीला से हो सकती है पूछताछ
नजीब जंग और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार मंगलवार को एक अहम बैठक कर यह फैसला लिया कि 2002 के सीएनजी फिटनेस कैंप घोटाले मामले पर एक जांच आयोग गठित कर दिया है और यह आयोग दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और दिल्ली उपराज्यपाल से जरूरत पड़ने पर पूछताछ कर सकता है। बताया जा रहा है कि 100 करोड़ के इस घोटाले के मामले में रिटायर्ड हाई कोर्ट जस्टिस एसएन अग्रवाल इस आयोग के अध्यक्ष होंगे।

इस मामले में एलजी नजीब जंग और पूर्व सीएम शीला दीक्षित जांच के घेरे में हैं। दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित की सरकार के दौरान ये घोटाला हुआ, जिसमें शीला के करीबी अफसरों के नाम आने के चलते इस मामले को दबाने के आरोप शीला सरकार पर लगे जबकि एलजी नजीब जंग पर सीबीआई की रिपोर्ट में आरोप लगे कि उन्होंने इस मामले की जांच आगे बढ़ने नहीं दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com